जोधपुर नगर निगम ने आज पाल रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। पाल रोड पर मंगल टावर के सामने सर्विस रोड पर अवैध रूप से कब्जा कर झुग्गी झोपड़ी लगाकर बैठे लोगों को अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने हटाया। यह कार्रवाई अवैध कब्जे हटाने के लिए की गई। हटाने के दौरान हुए मलबे को भी मौके पर डंपर में भरवाया गया। अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने तीन लोडर जेसीबी और चार डम्पर के माध्यम से लगभग 50-60 झुग्गी झोपड़ियों को हटाया।
कार्रवाई के दौरान चौपसनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी ईश्वरचंद्र पारीक एवं 50 पुलिस सिपाही, जिनमें 30 पुरुष और 20 महिला, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर मौजूद रहे। दो गाड़ियां अग्निशमन की मौके पर मौजूद रही। डिस्कॉम के द्वारा उक्त कार्यवाही होने तक बिजली बंद की गई। अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सर्विस रोड पर पड़ी बजरी एवं कंकरी को हटाया।
मंगल टावर के पास सर्विस रोड पर जय जगदम्बा ट्रेडर्स कबाड़ी द्वारा रोड सीमा में कबाड़ का सामान रखकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। एक गाड़ी सामान जब्त किया गया और गंदगी फैलाने के लिए मौके पर चालान काटा गया।
इस सर्विस रोड पर दो सरस बूथ लगे हैं जो सरस एवं निगम की दी गई शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं। इन्हें मौके पर उपायुक्त द्वारा हटाने एवं रजिस्ट्रेशन अनुमति निरस्त करने के लिए निर्देश दिए गए। यह कार्रवाई उपायुक्त ताराचंद वेंकेट एवं मनोज सोलंकी के निर्देशानुसार सतर्कता शाखा मुख्यालय सह प्रभारी रजनीश बारासा के नेतृत्व में की गई। इसमें जोन सहायक प्रभारी विक्रम पंडित, गणेश घारु और महेन्द्र चौधरी शामिल रहे।






