Home » राजस्थान » जब शहर सोया, तब खाकी जागी: मकर संक्रांति पर मध्य रात्रि में कंबल वितरण

जब शहर सोया, तब खाकी जागी: मकर संक्रांति पर मध्य रात्रि में कंबल वितरण

जयपुर | श्री कल्पतरु संस्थान एवं राजस्थान पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में संचालित “खाकी वॉरियर्स अभियान” के अंतर्गत मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मध्य रात्रि में निशुल्क कंबल वितरण अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान विशेष रूप से रात्रि के समय इसलिए आयोजित किया गया, क्योंकि इस दौरान सड़कों के किनारे रहने वाले जरूरतमंदों को गर्म वस्त्रों की सर्वाधिक आवश्यकता होती है। इस मानवीय सेवा अभियान का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधिकारी श्रीमान शिवरतन गोदारा (वृत्ताधिकारी, जोबनेर) एवं प्रमुख समाजसेवी पवन खांडल ने किया। विशेष रूप से इस अवसर पर माननीय वृत्ताधिकारी महोदय ने उपस्थित जनसमूह को नशा मुक्ति का संकल्प भी दिलाया और कहा कि सशक्त, सुरक्षित एवं संवेदनशील समाज की नींव स्वस्थ और नशामुक्त नागरिकों से ही रखी जाती है।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि जब खाकी केवल कानून की नहीं, बल्कि करुणा की भी पहरेदारी करती है, तब समाज न केवल सुरक्षित बल्कि अधिक जागरूक और मानवीय बनता है। एक कंबल किसी जरूरतमंद के लिए मात्र वस्त्र नहीं, बल्कि ठिठुरती रात में उम्मीद, सम्मान और जीवन का सहारा होता है। इस सेवा अभियान में सुनील खांडल, अमित कुकरेजा, दिनेश यादव, विवेक जालान, निधि खांडल सहित अनेक गणमान्य नागरिकों एवं स्वयंसेवकों ने सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने