Home » राजस्थान » सांसद हनुमान बेनीवाल के हस्तक्षेप के बाद समर्थन मूल्य पर खरीद में आ रही समस्याओं का निस्तारण

सांसद हनुमान बेनीवाल के हस्तक्षेप के बाद समर्थन मूल्य पर खरीद में आ रही समस्याओं का निस्तारण

गुरुवार को किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की समर्थन मूल्य पर खरीद केंद्र में आ रही समस्याओं से सांसद को अवगत करवाया,सांसद ने समस्या का निस्तारण करने के लिए जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित, राजफेड के आरओ गौरव सेन से दूरभाष पर वार्ता वहीं सहकारिता विभाग के उप – रजिस्टार सुभाष को नागौर आवास पर बुलाया और समस्याओं का निस्तारण करने को कहा,सांसद के हस्तक्षेप के बाद तीन दिन से बंद मूंग तुलाई शुक्रवार से पुन: शुरू करवाने, तुलाई के लिए कांटो की संख्या 5 करने,ग्रेडिंग के लिए 2 मशीन बढ़ाने,जिन किसानों के टोकन की तिथि निकल गई उनके मूंग भी 25 जनवरी तक क्रय कर लिए जाएंगे,साथ ही जिस ठेकेदार ने गड़बड़ी की उसको ब्लैक लिस्ट करके हैंडलिंग और ट्रांसपोर्ट का कार्य समिति के स्तर पर ही करने को कहा,इस दौरान किसान हरेंद्र बुगासरा,बलदेव लामरोड़, सुरेन्द्र सिंह,पुनाराम ,पेमाराम बेनीवाल,जगदेव जाजड़ा,हरिराम सींवर,बस्तीराम,कंवरा राम आदि लोग मौजूद थे |

जबरदस्ती भूमि अवाप्ति का किया जाएगा विरोध

भदवासी,मकोड़ी,पिलनवासी, ढ़ाकोरिया,बालासर सहित कई गांवों के ग्रामीणों ने सांसद हनुमान बेनीवाल से मुलाकात करके राजस्थान सरकार के खान एवं पेट्रोलियम विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में भूमि अधिग्रहण के विरोध में ज्ञापन दिया,सांसद ने कहा कि आरएसएमएम द्वारा जबरन भूमि अवाप्ति का मैं पुरज़ोर विरोध करता हूँ, बिना किसानों की सहमति,बिना पारदर्शिता और बिना न्यायोचित मुआवज़े के एक इंच जमीन भी लेने नहीं दी जाएगी,सांसद ने कहा कि
स्थानीय लोगों के हक़, रोज़ी-रोटी और भविष्य से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अलाय बने पंचायत समिति मुख्यालय

नागौर पशु प्रदर्शनी स्थल पर अलाय को पंचायत समिति मुख्यालय बनाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे जन -प्रतिनिधियों ने अलाय को पंचायत समिति बनाने की मांग के संदर्भ में ज्ञापन दिया,सांसद ने कहा सरकार को इस मामले में त्वरित प्रभाव से संज्ञान लेकर अलाय को मुख्यालय बनाना चाहिए |

अन्य मामले भी आए

सांसद हनुमान बेनीवाल की जन सुनवाई में विद्युत,पेयजल,सड़क सहित कई जन समस्याएं आई,सांसद ने सभी समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया |

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने