सांगानेर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। मकर संक्रांति की रात चोरों ने सांगानेर के मालपुरा गेट इलाके में एक मोबाइल शोरूम को निशाना बनाया। चोर शोरूम से आईफोन सहित अन्य कंपनियों के 60 से ज्यादा मोबाइल फोन और गल्ले में रखे करीब 50 हजार रुपए ले गए।
वारदात साई टेलीकॉम नामक मोबाइल शोरूम में हुई, जिसके संचालक मयूर हेमनानी और पवन मनवानी हैं। यह दुकान मालपुरा गेट, बिजली विभाग के सामने, रामदेव मार्केट, डिग्गी रोड के पास स्थित है।

दुकान मालिक मयूर हेमनानी ने बताया- चोरों ने मकर संक्रांति की रात करीब 2 बजे वारदात को अंजाम दिया। चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कुल पांच लोग चोरी की नीयत से बाजार में आए थे। इनमें से दो लोग बाहर खड़े होकर निगरानी कर रहे थे, जबकि तीन अन्य चोरों ने सरिए की मदद से शटर तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और कट्टों में मोबाइल फोन भरकर ले गए।
दुकान मालिक ने बताया कि चोरों ने महज 8 मिनट में पूरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर व्यापार महासंघ सांगानेर के अध्यक्ष त्रिलोक चौधरी, मीडिया प्रभारी पीयूष बचानी, सांगानेर मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा और मालपुरा गेट थाने के एएसआई रामलाल स्पेशल टीम के साथ पहुंचे।
मालपुरा गेट थाना एसएचओ उदयभान यादव ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए जल्द ही चोरों को पुलिस की गिरफ्त में ले लिया जाएगा। घटना के बाद आक्रोशित व्यापारियों ने मोबाइल मार्केट को 1 बजे तक बंद रखा। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्दी ही चोरों की गिरफ्तारी और चोरी गया माल, नकदी बरामद नहीं होती है, तो मालपुरा गेट डिग्गी रोड पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

व्यापार महासंघ अध्यक्ष त्रिलोक चौधरी और मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा की समझाइश के बाद व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोल दीं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।






