सीकर जिले में 14 साल की नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। नाबालिग लड़की घर से स्कूल जाने के लिए बस में बैठी थी, लेकिन स्कूल में नहीं पहुंची। अब पुलिस नाबालिग लड़की की तलाश कर रही है।
14 साल की नाबालिग लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि उनकी बेटी प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। जो 15 जनवरी की सुबह घर से स्कूल जाने के लिए स्कूल बस में बैठ गई। स्कूल बस जैसे ही स्कूल के गेट के सामने पहुंची।
वहां पर सभी बच्चे बस से नीचे उतरे। उनकी बेटी भी नीचे उतरी और फिर स्कूल नहीं जाकर दूसरी साइड चली गई। अब इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज सहित टेक्निकल सोर्सेज के जरिए पुलिस नाबालिग लड़की की तलाश कर रही है।
Author: Kashish Bohra
Post Views: 15






