Home » राजस्थान » वंदे भारत ट्रेन में महिला डॉक्टर का हंगामा, VIDEO:पानी पीकर सीट के पास थूका, गाली-गलौज की; यात्री से बोली- सड़-सड़कर मरेगा

वंदे भारत ट्रेन में महिला डॉक्टर का हंगामा, VIDEO:पानी पीकर सीट के पास थूका, गाली-गलौज की; यात्री से बोली- सड़-सड़कर मरेगा

अजमेर से चंडीगढ़ जा रही वंदे भारत ट्रेन में शुक्रवार को एक महिला ने हंगामा कर दिया। महिला ने अन्य यात्रियों के साथ गाली-गलौज की। फिर बोतल से पानी पीकर कुल्ला किया और ट्रेन में सीट के पास ही थूक दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। महिला ने दावा किया कि वह डॉक्टर है। वह गुस्से में किसी यात्री से कहती है- सड़-सड़कर मरेगा, तेरी मां के सामने।

जयपुर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान कुलदीप ने बताया- हंगामे की सूचना पर RPF की टीम और टीटी कोच में पहुंचे। महिला खुद को डॉक्टर बता रही थी। महिला के पास टिकट भी था। मामले को शांत कराने के लिए महिला को दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो गई।

देखिए, ट्रेन में महिला के हंगामे से जुड़ी 3 PHOTOS…

महिला यात्री अलवर स्टेशन से ट्रेन में चढ़ी थी। थोड़ी देर बाद ही वह अपनी सीट से उठी और उसने दूसरे यात्रियों धमकाना शुरू कर दिया।
महिला यात्री अलवर स्टेशन से ट्रेन में चढ़ी थी। थोड़ी देर बाद ही वह अपनी सीट से उठी और उसने दूसरे यात्रियों धमकाना शुरू कर दिया।
सीट पर बैठने के बाद महिला कोच में सवार अन्य यात्रियों के साथ गाली-गलौज की।
सीट पर बैठने के बाद महिला कोच में सवार अन्य यात्रियों के साथ गाली-गलौज की।
इस दौरान महिला ने बोतल से पानी पीकर कुल्ला किया और ट्रेन में ही थूक दिया।
इस दौरान महिला ने बोतल से पानी पीकर कुल्ला किया और ट्रेन में ही थूक दिया।

अलवर से ट्रेन में चढ़ी थी महिला वंदे भारत (2097) ट्रेन शुक्रवार सुबह 6:10 बजे अजमेर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी। अलवर में महिला ट्रेन में चढ़ी। ट्रेन अलवर स्टेशन से सुबह करीब 9:45 बजे निकली थी। सीट पर बैठने के कुछ देर बाद ही महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया, जो रेवाड़ी तक जारी रहा। महिला गुरुग्राम स्टेशन पर ट्रेन से उतरी।

इस घटना का वीडियो एक यात्री ने बना लिया। वीडियो में महिला अन्य यात्रियों से गाली-गलौज करती नजर आ रही है। वह अपनी सीट पर बैठकर बोतल से पानी पीकर कुल्ला करती है और वहीं पर थूकती हुई दिखाई देती है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने