अजमेर में जमीनी विवाद को लेकर एक परिवार पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जमीन को लेकर हुए विवाद के बाद परिवार पर कुल्हाड़ी-डंडों से जानलेवा हमला किया था।
इसमें एक ही परिवार के 10 लोग घायल हुए थे। पुलिस गिरफ्तार चार आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस मामले में पहले भी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
अजमेर के हाथीखेड़ा गांव में 8 जनवरी को यह घटना हुई थी।

आरोपियों से पूछताछ जारी हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाने के एएसआई रामसिंह ने बताया- थाने पर हाथी खेड़ा गांव निवासी दिलखुश की ओर से मामला दर्ज करवाया गया था। मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए फरार सूरज सिंह (32) पुत्र शंकर सिंह, जितेंद्र सिंह रावत उर्फ जीतू(19), शिव सिंह रावत पुत्र भीमा और भीमा उर्फ भीम सिंह पुत्र लादू सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार चारों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।






