Poola Jada
Home » राजस्थान » उदयपुर में थानाधिकारी के लात-घूंसे चलाते का CCTV:शटर पर लाते मारी, सब्जी लेने गया सेटेलाइट अस्पताल का स्टाफ गुहार लगाता रहा

उदयपुर में थानाधिकारी के लात-घूंसे चलाते का CCTV:शटर पर लाते मारी, सब्जी लेने गया सेटेलाइट अस्पताल का स्टाफ गुहार लगाता रहा

उदयपुर के अंबामाता थानाधिकारी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें एक युवकों के साथ मारपीट की जा रही है। रात को एक कैफे में आए कुछ युवकों को घूंसे मारते दिख रहे है और शटर पर लातें मार रहे हैं। यही नहीं वीडियो में वे गालियां भी देते सुनाई दे रहे हैं।

वीडियो 28 जुलाई 2025 का बताया जा रहा है, लेकिन इस वीडियो ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। वीडियो दिख रहे युवकों में सब्जी लेने गया सैटेलाइट अस्पताल का स्टाफ और कैफे का स्टाफ शामिल है। वीडियो सामने आने पर पुलिस की बर्बरता साफ तौर पर दिख रही है।

दरअसल, उदयपुर सिटी के सुभाष चौराहा क्षेत्र में 28 जुलाई की रात अंबामाता थानाधिकारी मुकेश सोनी टीम के साथ गश्त पर निकले थे। तब एक कैफे की बंद शटर के वहां पर कान लगाए, जब उन्हें कुछ डाउट हुआ तो वे खोलने के लिए आवाज देते हैं और इस बीच शटर को लातें भी मारी। बाद में वे और टीम के सदस्य पास के गेट पर भी आवाज देते दिख रहे हैं। करीब 3 मिनट 8 सैकंड का वीडियो है। इसके बाद दूसरा वीडियो आया जो 1 मिनट 34 सैकंड का आया है, जिसमें थानाधिकारी मुकेश सोनी लात-घूंसे मार रहे हैं।

वीडियो में जिनके साथ मारपीट हुई उसमें कैफे का स्टाफ और अंबामाता अस्पताल का स्टाफ था। अंबामाता सैटेलाइट अस्पताल का स्टाफ वहां पर सब्जी लेने गया था। वीडियो में एक युवक बता भी रहा है कि उनके पास जो थैली है, उसमें रोटी है वो सब्जी लेने आए हैं।

रात 11 बजे बाद कैफे खुला होने पर कार्रवाई की गी, लेकिन युवकों से पिटाई करने को लेकर कई सवाल खड़े हुए हैं। इनको पुलिस ने शांति भंग में पकड़ा और बाद में अगले दिन उनकी जमानत हुई।

सामने जो युवक थे वो अपनी बात रखते हुए गुहार लगा रहे थे लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी और उनकी जमकर पिटाई की। वीडियो पर जो समय आ रहा है वो रात सवा तीन बजे का है।

थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि जिस कैफे पर हमने कार्रवाई की वह इलाका काफी सेंसेटिव है और इस कैफे संचालक की सबसे ज्यादा शिकायतें हैं। वहां के व्यापारी यह तक कह चुके हैं कि पुलिस हमारी दुकानें 11 बजे बंद करवा देती है और कैफे देर रात तक चलता है।

उन्होंने कहा कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस टीम ने शटर खुलवाने के कितने प्रयास किए, लेकिन नहीं खोला। बाद में पुलिस पीछे वाले गेट से जाकर खुलवाती है।

अब देखिए युवकों से पिटाई की फोटोज…

उदयपुर के अंबामाता थानाधिकारी इस कैफे के अंदर किसी के होने पर बाहर शटर पर लाते मारते हुए।
उदयपुर के अंबामाता थानाधिकारी इस कैफे के अंदर किसी के होने पर बाहर शटर पर लाते मारते हुए।
अंबामाता थानाधिकारी मुकेश सोनी ने इस कदर अंदर युवाओं की पिटाई की।
अंबामाता थानाधिकारी मुकेश सोनी ने इस कदर अंदर युवाओं की पिटाई की।
टेबल पर रखी पानी की बोतल उठाकर भी युवक पर वार किया गया।
टेबल पर रखी पानी की बोतल उठाकर भी युवक पर वार किया गया।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने