Poola Jada
Home » राजस्थान » GRAM-2026 की तैयारियों के संबंध समीक्षा बैठक — मुख्य सचिव ने सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश

GRAM-2026 की तैयारियों के संबंध समीक्षा बैठक — मुख्य सचिव ने सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश

मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने सोमवार को शासन सचिवालय में GRAM-2026 (Global Rajasthan Agri-Tech Meet-2026) की तैयारियों की समीक्षा की।

उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर शिविरों का शुभारम्भ दो चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण 23, 24, 25 एवं 31 जनवरी तथा द्वितीय चरण 01 एवं 05-09 फरवरी (10 दिवस) को प्रत्येक गिरदावर सर्किल पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इन शिविरों के लिए कृषि एवं उद्यानिकी विभाग राज्य स्तर पर नोडल विभाग रहेगा। साथ ही, प्रत्येक जिले की गतिविधियों से संबंधित दैनिक प्रगति रिपोर्ट राज्य स्तर पर संकलित की जाएगी।

मुख्य सचिव ने कहा कि सभी जिला कलेक्टर जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे, गिरदावर सर्किलवार 10 दिवसीय कार्यादेश जारी करेंगे, उपयुक्त शिविर स्थल का चयन किया जायगा। शिविरों के आयोजन हेतु प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत उपलब्ध राशि का उपयोग किया जाएगा।

इन शिविरों को सफल बनाने के लिए कृषि, उद्यानिकी, कृषि विपणन, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, सहकारिता, जल संसाधन, उर्जा, उद्योग, ग्रामीण विकास विभाग और पंचायती राज विभाग द्वारा विभिन्न कार्यों को संपादित किया जाएगा।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव, जल संसाधन आयोजना विभाग अभय कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव, एमएसएमई शिखर अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव, कृषि एवं उद्यानिकी व पंचायती राज मंजू राजपाल, शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग रवि जैन, शासन सचिव, पशुपालन विभाग डॉ. समित शर्मा, विशिष्ट सचिव, मुख्यमंत्री संदेश नायक, आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राकेश शर्मा सहित वीसी के माध्यम से सभी जिलों के जिला कलेक्टर जुड़े और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार