वर्ष 1763 में 19 जनवरी को सवाई माधोसिंह प्रथम द्वारा स्थापित सवाई माधोपुर शहर के 263वें स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा में शहर की रंग बिरंगी सांस्कृतिक छटा बिखेरते लोक कलाकार, कलश धारण कर मंगल गीत गाती महिलाएं, बैण्डवादन के बीच विद्यार्थी, कच्छी-घोड़ी, बहरूपिया नृत्य आदि प्रस्तुत करते कलाकारों ने शहर के बाजार से गुजरते हुए लोगों का मनमोह लिया।
डॉ. मीणा ने इससे पूर्व सवाई माधोपुर के संस्थापक सवाई माधोसिंह प्रथम की नगर परिषद परिसर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास-
कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को खण्डार तिराहे से रामद्वारा तक बाइपास निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इस कार्य की लागत लगभग 15 करोड़ 70 लाख रुपये से अधिक है। डॉ. मीणा ने कोतवाली से भैरू दरवाजे तक लटिया नाले की सुरक्षा दीवार और सीसी सड़क के कार्य का शिलान्यास भी किया। इस कार्य की लागत 43 करोड़ रुपये से अधिक है। इसमें हम्मीर सर्किल का सोन्दर्यकरण, सार्वजनिक पार्क एवं वॉकिंग ट्रैक का निर्माण भी कराया जाएगा।






