Home » राजस्थान » जयपुर विकास प्राधिकरण में पीडब्ल्यूसी की बैठक का हुआ आयोजन विकास कार्यों के लिए 287 करोड रूपये हुए स्वीकृत

जयपुर विकास प्राधिकरण में पीडब्ल्यूसी की बैठक का हुआ आयोजन विकास कार्यों के लिए 287 करोड रूपये हुए स्वीकृत

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा महोदय के नेतृत्व में जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर शहर के सुनियोजित एवं सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

जयपुर विकास आयुक्त सिद्धार्थ महाजन की अध्यक्षता में सोमवार को मंथन सभागार में पीडब्ल्यूसी की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में लगभग 287.00 करोड़ रूपये के कार्य स्वीकृत किये गये।

बैठक में जोन-5 में सांगानेर क्षेत्र में वी.टी.रोड पर शिप्रा पथ से मध्यम मार्ग तक अतिरिक्त ग्रेवल/सड़क कार्य पर समग्र विकास कार्य के लिए 4.02 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

जोन-6 क्षेत्र की प्रमुख सड़कों पर मीडियन, रेलिंग,माडॅयूलर आरसीसी एवं अन्य प्रकार के कार्य हेतु 6.54 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

बैठक में जोन-7 में पीएचईडी द्वारा पाईप लाईन बिछाने से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के मरम्मतीकरण एवं नवीनीकरण कार्य हेतु 7.79 करोड़ रूपये की कार्योत्तर प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

जोन-7 में वैशाली नगर में चौराहों के सौन्दर्यकरण कार्य हेतु 3.19 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

जोन-8 क्षेत्र में स्ट्रोम वाटर ड्रेन कार्य हेतु 248.00 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

जयपुर शहर में ट्रेफिक सिग्नल मेंटीनेंस कार्य हेतु 4.75 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

बैठक में जेडीए क्षेत्र में एचटी/एलटी लाईनों की शिफ्टींग एवं विकास कार्यों के लिए 13.43 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार