राजस्थान के 14 जिलों में हो रही शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज (मंगलवार) आखिरी दिन है। लेवल-2 के लिए आज दूसरी पारी में 40 केंद्रों पर परीक्षा होगी। परीक्षा के बाद प्रदेशभर में 7759 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इससे पहले पहली पारी में लेवल-1 संस्कृत विभाग के लिए सुबह 10 से 12.30 तक परीक्षा करवाई जा रही है। सुबह 9 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया गया
पहली पारी के लिए एंट्री सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी। परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले 9 बजे केंद्रों के गेट बंद कर दिए गए। दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर तीन से शाम साढ़े पांच बजे तक होगी। इसके लिए एंट्री दोपहर एक से 2 बजे तक होगी।

जयपुर में अभ्यर्थियों को थ्री लेयर स्कैनिंग के बाद एंट्री दी गई। इसमें बायोमेट्रिक, मेटल डिटेक्टर के साथ ही अलग से भी जांच की गई। अभ्यर्थियों की गहन जांच के बाद ही एंट्री दी गई। जयपुर के नेताजी सुभाष राजकीय माध्यमिक विद्यालय स्कूल में सहित सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

पति बोला- पत्नी परीक्षा देने गई, बेटा मेरे साथ ही सेंटर के बाहर रहेगा
अजय कुमार मीणा अपनी पत्नी प्रियंका मीणा को शिक्षक भर्ती परीक्षा दिलाने के लिए करौली से जयपुर आए हैं। उनके साथ उनका 1 साल का बेटा मितांश भी परीक्षा केंद्र के बाहर नजर आया। अजय ने बताया- बेटा काफी छोटा है। अपनी मां के बिना नहीं रह सकता, इसलिए हम करौली से इसे साथ लाए हैं। जब तक परीक्षा होगी, तब तक मैं इसे अपने साथ परीक्षा केंद्र के बाहर ही रखूंगा।

बहू की सरकारी नौकरी की उम्मीद, सीकर से जयपुर आए
सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ तहसील के जसरासर गांव से अपनी बहू सुनीता को शिक्षक भर्ती लेवल 2 की परीक्षा दिलाने उनके ससुर पन्नालाल जयपुर आए हैं। उन्होंने कहा- मेरा बेटा गांव में ई-मित्र केंद्र चलाता है। मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरी बहू को सरकारी नौकरी मिल जाएगी। इससे पहले भी वह तीन-चार परीक्षाएं दे चुकी है। इस बार संस्कृत विषय में टीचर बनने के लिए परीक्षा देने आई है।
पहली पारी में 14 जिलाें में 40 और दूसरी पारी में 108 केंद्र बनाए
आलोक राज ने बताया- 20 जनवरी को शिक्षक भर्ती परीक्षा के चौथे दिन पहली पारी का पेपर प्रदेश के 14 जिलों के 40 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक होगा। दूसरी पारी का पेपर प्रदेश के 14 जिलों के 108 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक होगा।






