Home » राजस्थान » एसीएएस शिखर अग्रवाल ने तैयारियों की समीक्षा की, एजेंसियों को समन्वय के साथ कार्य करने के दिए निर्देश

एसीएएस शिखर अग्रवाल ने तैयारियों की समीक्षा की, एजेंसियों को समन्वय के साथ कार्य करने के दिए निर्देश

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएएस) शिखर अग्रवाल ने सोमवार को स्टोन मार्ट 2026 की तैयारियों की समीक्षा की। उद्योग भवन में आयोजित इस उच्चस्तरीय बैठक में उन्होंने इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन के लिए अब तक की गई तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि आयोजन से जुड़ी सभी एजेंसियां आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और शेष तैयारियों को निर्धारित समयसीमा में अंतिम रूप दें, ताकि इस आयोजन को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सके।

बैठक में रीको प्रबंध निदेशक शिवांगी स्वर्णकार, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव नरेश पारीक, इंडिया स्टोनमार्ट के संयोजक नटवरलाल अजमेरा तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंजू सिंह और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ स्टोन्स के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक के दौरान इंडिया स्टोनमार्ट 2026 को लेकर एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई, जिसमें प्रदर्शनी का संपूर्ण लेआउट, हॉल एवं ओपन एरिया की योजना, पार्किंग व्यवस्था, अब तक की स्टॉल बुकिंग स्थिति, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सहभागिता, लॉजिस्टिक्स, सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन तथा आगंतुक सुविधाओं से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी साझा की गई।

इंडिया स्टोनमार्ट के बारे में

इंडिया स्टोनमार्ट 2026 आयोजन 5 से 8 फरवरी तक जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में किया जाएगा।

यह राजस्थान के प्राकृतिक पत्थर उद्योग को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी है, जिसमें देश-विदेश से स्टोन उद्योग से जुड़े उत्पादक, निर्यातक, खरीदार, वास्तुविद्, डिज़ाइनर एवं विशेषज्ञ बड़ी संख्या में भाग लेंगे।

यह आयोजन पत्थर उद्योग के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण मंच है, जो राज्य की औद्योगिक क्षमताओं, निर्यात संभावनाओं और निवेश अवसरों को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करने का सशक्त माध्यम बनेगा। साथ ही, उद्योग, व्यापार और रोजगार सृजन की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार