मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार पंच-गौरव प्रोत्साहन योजना के तहत विद्यार्थियों को योजना की महत्ता, उपयोगिता एवं आवश्यकता से परिचित कराने के उद्देश्य से दिनांक 22 जनवरी को जयपुर जिले के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को आयोजन के संबंध में जिम्मेदारियां सौंपी है। चित्रकला प्रतियोगिता की थीम “एक जिला–एक पहचान” निर्धारित की गई है। इसके अंतर्गत विद्यार्थी आमेर दुर्ग, कबड्डी खेलते हुए खिलाड़ी, रत्नाभूषण, आंवला का पौधा एवं उससे निर्मित उत्पाद तथा लिसोड़ा का पौधा एवं उससे निर्मित उत्पादों से संबंधित चित्र बनाएंगे। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को जिले की सांस्कृतिक विरासत, खेल परंपरा एवं स्थानीय उत्पादों की पहचान से अवगत कराना है।
प्रतियोगिता का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण में ग्राम पंचायत, नगर परिषद एवं नगरपालिका स्तर पर तीन सर्वश्रेष्ठ चित्रकला बनाने वाले विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। द्वितीय चरण में ब्लॉक स्तर पर चयनित विद्यार्थियों में से तीन सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों का चयन कर उपखण्ड स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। तृतीय चरण में जिला स्तर पर तीन सर्वश्रेष्ठ चित्रकला बनाने वाले विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें जिला स्तर पर पंच-गौरव योजना के अंतर्गत प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
इसके साथ ही पंच-गौरव प्रोत्साहन योजना योजना पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई चित्रकलाओं की प्रदर्शनी उपखंड एवं जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने संबंधित विभागों एवं विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि प्रतियोगिता का आयोजन निर्धारित तिथि पर सुचारु रूप से सुनिश्चित किया जाए।
यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों में रचनात्मकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ जिले की विशिष्ट पहचान और पंच-गौरव योजना की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी।






