Poola Jada
Home » राजस्थान » जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 में गूँजी राजीविका की ग्रामीण महिलाओं की आवाज़

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 में गूँजी राजीविका की ग्रामीण महिलाओं की आवाज़

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) 2026 में राजीविका (राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद) ने अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराते हुए एक अत्यंत प्रभावशाली और बौद्धिक सत्र “Legenda: The Real Women Behind the Myths” का आयोजन किया। होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित इस सत्र में प्रतिष्ठित इतिहासकार जनीना रामिरेज़ और जानी-मानी पत्रकार व लेखिका नारायणी बसु के बीच गहन चर्चा हुई।

कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत श्रेया गुहा (IAS), अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा की गई। अपने संबोधन में श्रेया गुहा ने राजीविका के उद्देश्यों और नवाचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने राजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की परिवर्तनकारी यात्रा का उल्लेख करते हुए बताया कि ये महिलाएं जमीनी स्तर पर सशक्तिकरण, जुझारूपन और नेतृत्व की मिसाल पेश कर रही हैं।

इस सत्र में राजीविका की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के साथ शिरकत की। संवाद के दौरान ऐतिहासिक वृत्तांतों को समकालीन वास्तविकताओं से जोड़ते हुए महिलाओं के दृष्टिकोण को प्रमुखता से रखा गया, जिसने महिला नेतृत्व वाले विकास (Women-led Development) की प्रासंगिकता को और अधिक सुदृढ़ किया।

उत्सव में टीमवर्क आर्ट्स के प्रबंध निदेशक संजय के. रॉय ने भी राजीविका की महिलाओं से मुलाकात की। उन्होंने महिलाओं के आत्मविश्वास और उनके द्वारा समाज में लाए जा रहे सकारात्मक बदलाव की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 में राजीविका की इस भागीदारी ने वैश्विक मंचों पर ग्रामीण महिलाओं की आवाज़ को बुलंद करने और उनके अनुभवों को मुख्यधारा की बौद्धिक चर्चाओं का हिस्सा बनाने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को पुनः दोहराया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार