जयपुर के शिवदासपुरा इलाके में ट्रेन के आगे छलांग लगकर मंगलवार सुबह एक युवक ने सुसाइड कर लिया। रेलवे ट्रैक के पास उसकी बाइक खड़ी हुई मिली। जीआरपी थाना पुलिस ने महात्मा गांधी हॉस्पिटल में शव का पोस्टमॉर्टम करवाया है। पुलिस सुसाइड के कारण का पता लगाने के प्रयास कर रही है।
जीआरपी थाना पुलिस ने बताया- शिवदासपुरा के तितरिया गांव निवासी शंकर लाल (40) ने सुसाइड किया है। वह अपनी पत्नी व दो बेटी-एक बेटे के साथ रहता था। वह शिवदासपुरा में ही पंचर की शॉप करता था। सुबह करीब 7 बजे वह बाइक लेकर अपने घर से निकला था। शिवदासपुरा रेलवे स्टेशन के पास पहुंचकर उसने ट्रैक के पास बाइक खड़ी कर दी। ट्रैक पर आते ट्रेन के आगे छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया।
ट्रेन से टक्कर से उछलकर रेलवे ट्रैक के पास गिरा। सुसाइड की सूचना पर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका-मुआवना कर बाइक को जब्त किया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। पुलिस ने मृतक के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से इनकार किया है। पुलिस ने मृतक की जेब में मिले मोबाइल को जब्त कर कॉल लिस्ट निकलवाई है। पुलिस सुसाइड के पीछे के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है।






