नसीराबाद के कुम्हार मोहल्ला निवासी एक युवक को उत्तराखंड निवासी एक व्यक्ति ने बैंकॉक में नौकरी दिलाने के नाम पर उसे धोखाधड़ीपूर्वक म्यांमार भेजकर फर्जी ऑनलाइन कार्य करवाने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर नसीराबाद सिटी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच नसीराबाद सिटी थाना प्रभारी पंकज कुमार कर रहे हैं।
धोखाधड़ी के शिकार युवक वैभव लक्षकार पुत्र पूनमचंद ने बताया कि वह पढ़ाई करने के दौरान विदेश में किसी अच्छे जॉब की तलाश कर रहा था। जून 2025 में गूगल पर ऑनलाइन घर बैठे जॉब करने के लिए कंपनी की तलाश के दौरान गूगल पर उत्तराखंड निवासी वीरेंद्रसिंह रावत से उसका संपर्क हुआ। जिस पर उसने वीरेंद्रसिंह रावत से फोन पर बातचीत की तो वीरेंद्रसिंह ने उसे बैंकॉक में फेसबुक कॉलिंग की नौकरी की जानकारी दी।
उसके द्वारा नौकरी करने की सहमति व्यक्त करने पर आरोपी वीरेंद्र सिंह ने उसे बार कोड भेजा जिस पर उसने 10 हजार रुपए कन्फर्मेशन टिकट डालने के लिए कहा। जिस पर उसने उक्त बार कोड पर 10 हजार रुपए डाल दिए। जिसके बाद आरोपी वीरेंद्र सिंह ने उसे 5 अगस्त को बैंकॉक जाने का हवाई टिकट भेजा जिससे व 12 अगस्त को दिल्ली से बैंकॉक चला गया।
पीड़ित का आरोप है कि बैंकॉक में कुछ अज्ञात व्यक्ति उसे म्यांमार ले गए जहां उसे किसी अज्ञात जगह पर रखा और उसे कम्प्यूटर पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाने का काम दिया। जहां उसने 3 माह तक काम किया लेकिन उसके बाद उसे पता लगा कि उक्त व्यक्ति उससे फर्जी काम करवा रहे हैं। जिस पर वह उक्त लोगों से छुपकर वहां से भाग कर एक एनजीओ संस्था के पास चला गया।
एनजीओ संस्था ने उसे 1 माह तक अपने पास रखा और उसके बाद उसे एनजीओ की मदद से दिल्ली और फिर जयपुर लाया गया। जयपुर से सूचना मिलने पर नसीराबाद पुलिस उसे नसीराबाद लाई और उसे घर वालों तक पहुंचाया। जिसके बाद उसने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। नसीराबाद सिटी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।






