Home » राजस्थान » काला चश्मा लगा देसी स्वैग में नाचे मंत्री किरोड़ी,VIDEO:कैलाश खेर के साथ कलेक्टर-SP भी झूमे, बम लहरी… गाते ही शिव भक्ति में डूबे लोग

काला चश्मा लगा देसी स्वैग में नाचे मंत्री किरोड़ी,VIDEO:कैलाश खेर के साथ कलेक्टर-SP भी झूमे, बम लहरी… गाते ही शिव भक्ति में डूबे लोग

सवाईमाधोपुर में स्थापना दिवस समारोह की आखिरी शाम पूरी तरह सुरों और जोश के नाम रही। जैसे ही मंच पर कैलाश खेर ने हाथ में डमरू थामकर ‘बम-बम-बम लहरी…’ गाया, पूरा दशहरा मैदान शिवमय हो उठा।

कैलाश खेर के मंच पर मंत्री किरोड़ी मीणा काला चश्मा लगाकर देसी अंदाज में नाचे। म्युजिकल नाइट में कलेक्टर-SP भी खुद को नहीं रोक पाए और कैलाश खेर के साथ डांस किया।

सवाईमाधोपुर के स्थापना दिवस समारोह का समापन 19 जनवरी को म्युजिकल नाइट के साथ हुआ। जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से दशहरा मैदान में कार्यक्रम की शुरुआत 17 जनवरी को हुई थी। खेल प्रतियोगिताओं के साथ अमरूद फेस्टिवल ने ध्यान खींचा।

म्युजिकल नाइट की PHOTOS…

हाथ में डमरू थामकर जब 'बकड़ बम बम बम लहरी' गाया तो मौजूद लोगों की भीड़ जैसे शिव में लीन हो गई।
हाथ में डमरू थामकर जब ‘बकड़ बम बम बम लहरी’ गाया तो मौजूद लोगों की भीड़ जैसे शिव में लीन हो गई।
कैलाश खेर ने मंच से नीचे उतरकर लोगों के साथ गाना गाया और झूमते नजर आए।
कैलाश खेर ने मंच से नीचे उतरकर लोगों के साथ गाना गाया और झूमते नजर आए।
कार्यक्रम के दौरान सवाई माधोपुर की एक युवती कैलाश खेर की चारकोल पेंटिंग बनाकर मंच तक पहुंची।
कार्यक्रम के दौरान सवाई माधोपुर की एक युवती कैलाश खेर की चारकोल पेंटिंग बनाकर मंच तक पहुंची।
मंच पर कैलाश खेर के साथ कलेक्टर कानाराम, एसपी अनिल कुमार बेनीवाल, जिला परिषद सीईओ गौरव बुडानिया और पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक मधुसूदन सिंह चारण भी झूमे।
मंच पर कैलाश खेर के साथ कलेक्टर कानाराम, एसपी अनिल कुमार बेनीवाल, जिला परिषद सीईओ गौरव बुडानिया और पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक मधुसूदन सिंह चारण भी झूमे।
कैलाश खेर सोमवार शाम करीब 7.30 बजे मंच पर पहुंचे थे। 9.30 बजे मंच छोड़ने से पहले युवाओं के साथ गाना गाते हुए ग्रुप डांस किया।
कैलाश खेर सोमवार शाम करीब 7.30 बजे मंच पर पहुंचे थे। 9.30 बजे मंच छोड़ने से पहले युवाओं के साथ गाना गाते हुए ग्रुप डांस किया।
कार्यक्रम समापन के अवसर पर किरोड़ी ने भी देसी अंदाज में समर्थकों के साथ काला चश्मा लगाकर डांस किया।
कार्यक्रम समापन के अवसर पर किरोड़ी ने भी देसी अंदाज में समर्थकों के साथ काला चश्मा लगाकर डांस किया।
म्युजिकल नाइट में कैलाश खेर को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।
म्युजिकल नाइट में कैलाश खेर को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।

हाथ में डमरू लेकर गाया, बकड़ बम बम बम लहरी…

कैलाश खेर ने अपने खास सूफियाना अंदाज में कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने हाथ में डमरू थामकर जब ‘बकड़ बम बम बम लहरी’ और ‘आदियोगी’ जैसे गीतों की प्रस्तुति दी, तो पूरा माहौल शिवभक्ति में डूब गया।

इसके बाद उन्होंने राजस्थान के पुष्कर में शूट हुए अपने मशहूर गीत ‘आओ जी, म्हारे चतुर सुजान’ के साथ-साथ ‘तेरी दीवानी’, ‘तौबा-तौबा’ और ‘अल्लाह के बंदे’ जैसे सुपरहिट गानों की झड़ी लगा दी। श्रोता इस कदर उत्साहित थे कि हर गीत के बोल कैलाश खेर के साथ गुनगुनाते नजर आए।

कैलाश खेर बोले- मनोरंजन के लिए नहीं गाता

कैलाश खेर ने कहा- वह मनोरंजन के लिए नहीं गाते, बल्कि लोगों को जागरूक करने आए हैं। वह समाज की चेतना जगाने का संदेश लेकर आए हैं। उन्होंने सवाई माधोपुर की धरती को जागृत भूमि बताते हुए कहा कि यहां अपनी प्रस्तुति देना उनके लिए गर्व की बात है।

इस दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में रणथंभौर टाइगर सफारी का किस्सा भी सुनाया। उन्होंने कहा कि टाइगर कुछ देर पहले ही झाड़ियों में छिप गया था। ऐसे में कैलाश को टाइगर तो नहीं दिखा, लेकिन टाइगर को खैर जरूर दिख गया।

कैलाश खैर को सम्मानित करते कृषि मंत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला कलेक्टर और एसपी।
कैलाश खैर को सम्मानित करते कृषि मंत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला कलेक्टर और एसपी।

मंच पर कलेक्टर एसपी को बुलाकर नचाया

कार्यक्रम के दौरान अपनी परफॉर्मेंस के बीच कैलाश खेर ने कलेक्टर कानाराम, एसपी अनिल कुमार बेनीवाल, जिला परिषद सीईओ गौरव बुडानिया और पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक मधुसूदन सिंह चारण को मंच पर बुलाया‌। सभी ने खेर के साथ गाने पर डांस किया।

कार्यक्रम के अंत में थिरके कृषि मंत्री

कार्यक्रम के समापन पर जिला प्रशासन की ओर से जमकर आतिशबाजी की गई। इस दौरान मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी पीछे नहीं रहे। मंच पर देसी अंदाज में स्थानीय गानों की धुन पर समर्थकों के साथ जमकर डांस किया।

सवाई माधोपुर स्थापना दिवस समारोह के समापन पर जमकर आतिशबाजी भी की गई।
सवाई माधोपुर स्थापना दिवस समारोह के समापन पर जमकर आतिशबाजी भी की गई।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार