Poola Jada
Home » राजस्थान » भीलवाड़ा में अवैध खनन करने वालों पर पुलिस की दबिश:2 डंपर, 2 ट्रेलर और एक जेसीबी जब्त; माइनिंग विभाग को भी लिखा पत्र

भीलवाड़ा में अवैध खनन करने वालों पर पुलिस की दबिश:2 डंपर, 2 ट्रेलर और एक जेसीबी जब्त; माइनिंग विभाग को भी लिखा पत्र

भीलवाड़ा की बड़लियास थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन में शामिल एक जेसीबी, दो ट्रेलर और दो डंपर जब्त किए हैं।

बड़लियास थाना क्षेत्र में पिछले लंबे समय से अवैध बजरी खनन की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद थाना क्षेत्र के श्रीपुरा (थला) गांव के पास बनास नदी किनारे पुलिस ने दबिश दी और मौके से अवैध रूप से बजरी खनन में शामिल एक जेसीबी मशीन, दो ट्रेलर और दो डंपर जब्त किए।

बजरी खनन में काम आ रही जेसीबी जब्त की।
बजरी खनन में काम आ रही जेसीबी जब्त की।

माइनिंग विभाग को दी सूचना बड़लियास थाना प्रभारी मूनीराम चोयल ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध बजरी खनन और परिवहन की शिकायतें मिल रही थी। इनको गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की। फिलहाल जब्त किए सभी वाहनों को थाने लाकर खड़ा किया है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए माइनिंग विभाग को सूचना दी है।

बड़लियास थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद कार्रवाई को अंजाम देकर एक जेसीबी मशीन, दो ट्रेलर और दो डंपर जब्त किए गए। आगे की कार्रवाई के लिए माइनिंग डिपार्टमेंट को सूचित किया है । पुलिस द्वारा अवैध खनन के खिलाफ अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये रहे पुलिस टीम में शामिल कार्रवाई के दौरान एएसआई गोपाल सिंह मीणा, जेठमल, कॉन्स्टेबल विनोद गढ़वाल, श्रवण कुमार, रजनीश कुमार, संदीप स्वामी, मनोज, अशोक कुमार, निर्मल कुमार और राजेन्द्र सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।

मौके से अवैध बजरी परिवहन में शामिल डंपर भी जब्त किया।
मौके से अवैध बजरी परिवहन में शामिल डंपर भी जब्त किया।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार