पशुपालन,गोपालन,डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने मंगलवार को सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र का एक दिवसीय दौरा किया।इस दौरान कुमावत ने 191.85 लाख रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण कर क्षेत्र को नई सौगातें दीं।मंत्री जोराराम कुमावत सुमेरपुर के वार्ड नं.-3 स्थित टाउन हाल के सामने आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जहां उन्होंने अमर राज देवड़ा होटल से हनुमान भाटी के निवास तक संत लिखमाराम जी मार्ग की 7.99 लाख रुपए की लागत से बनने वाली डामर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।इसके बाद उन्होंने वार्ड नं.-26 में बाणमाता रोड तिराहा से पानाबाला तक सीसी रोड सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।इस कार्य पर 58.85 लाख रुपए लागत आएगी।इसी तरह स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने सुमेरपुर जवाई बांध वाया कोलीवाड़ा की तीन किलोमीटर लंबी सड़क मय पुल निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया।यह कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्धारा किया जाएगा,जिस पर कुल 125 लाख रुपए की लागत आएगी।मंत्री जोराराम कुमावत ने इस मौके पर कहा कि पुल की ऊंचाई कम होने के कारण बारिश के समय इसके ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन प्रभावित होता था। साथ ही ओवरफ्लो पानी आसपास के इलाकों में भर जाने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी होती थी।अब स्पान पुल का निर्माण होने से आमजन को इन समस्याओं से निजात मिल जाएगी।

कैबिनेट मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार जनहित को सर्वोपरि रखते हुए मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सरकार का उद्देश्य हर गांव तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना है।साथ ही कुमावत ने कहा कि सड़क जैसे विकास कार्य आमजन के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और सरकार प्रत्येक क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है।इस दौरान मंत्री कुमावत ने संबंधित अधिकारियों को आंतरिक सड़क निर्माण कार्यों को गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।इसके पश्चात मंत्री कुमावत ने नगरपालिका की ओर से आपेश्वर उधान में हुए विकास कार्यों तथा जालौर चौराहे से गांधी मूर्ति सर्किल तक निर्मित डिवाइडर को भी लोकार्पण किया।इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया।
इस मौके पर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष अनोप सिंह,जिला उपाध्यक्ष पूनम सिंह परमार,एसडीएम कालूराम कुम्हार,नगरपालिका के ईओ नरपत सिंह,मंडल अध्यक्ष रविकांत रावल, जिला मंत्री दिनेश सिंह खिंदारा,पूर्व चैयरमैन फूलाराम सुथार,पूर्व मंडल अध्यक्ष महेंद्र माली,नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष चर्तुभुज शर्मा,जिला प्रवक्ता दिनेश मीणा,विकास अधिकारी प्रमोद दवे, पूर्व मंडल अध्यक्ष मांगीलाल,संत लिखमीदास शिक्षण सेवा संस्थान के अध्यक्ष भंवर देवड़ा,मंडल अध्यक्ष हनवंत सिंह बांकली,जिला कार्यालय प्रभारी लक्ष्मण सिंह,युवा मोर्चा के अध्यक्ष गौरव राजपुरोहित,निवर्तमान पार्षद गोविंद कुमावत,आपेश्वर उधान विकास समिति अध्यक्ष खिमाराम कुमावत,जिला आईटी प्रभारी इंद्र राव,युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष मनीष सोलंकी,मंडल उपाध्यक्ष मोहन देवासी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।






