सीकर कृषि मंडी में फर्जी कागजात बनाकर दुकान अलॉटमेंट पर कब्जा करने और धोखाधड़ी कर 55 लाख रूपए हड़पने का मामला सामने आया है। उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं होने के बाद परिवादी ने आज कोर्ट के इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज करवाया है। किरडोली निवासी परिवादी हरिकिशन जाट ने रिपोर्ट में बताया कि कृषि उपज मंडी के व्यापारी मालचंद महाजन ने पहले हरिकिशन की फर्म के फर्जी बिल पेश करके दुकान अलॉट करवा ली। जब परिवादी ने शिकायत की कोशिश की तो 55 लाख 8 हजार 700 रूपए लेकर दुकान लौटाने का आश्वासन दिया।
परिवादी हरिकिशन ने रिपोर्ट में बताया कि 2023 में सीकर कृषि मण्डी में नई दुकानों की जगह का अलाॅटमेंट हुआ था। उस समय आरोपी मालचंद महाजन ने प्याज व्यापारी हरिकिशन की फर्म के फर्जी बिल लगाकर दुकान नंबर R-6 अलाॅट करवा ली। 31 मार्च को पीड़ित हरिकिशन को अलॉटमेंट की जानकारी तो उसने शिकायत करने की कोशिश की तो मालचंद ने 5508700 रुपए लेकर दुकान लौटाने की बात कही।
रिपोर्ट के अनुसार परिवादी ने आरोपी की फर्म के बैंक एकाउंट में 1508700 रुपए ऑनलाइन जमा करवा दिए तथा शेष 40 लाख रुपए नकद अदा कर दिए। इसके बाद मालचंद लगातार हरिकिशन से बार-बार मुकदमा दर्ज ना करवाने और दुकान लौटाने की बात कहता रहा। लेकिन लगभग 3 साल बाद आरोपी ने ना ही 5508700 रूपए लौटाए और ना ही दुकान सौंपी। अब पीड़ित ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया है।





