Home » राजस्थान » 50 लाख की फिल्म ने कमाए 100 करोड़ से ज्यादा:जयपुर में हुई फिल्म लालो की स्क्रीनिंग​​​​​​​​​​​​​​, बच्चों के साथ पैरेंट्स ने देखी

50 लाख की फिल्म ने कमाए 100 करोड़ से ज्यादा:जयपुर में हुई फिल्म लालो की स्क्रीनिंग​​​​​​​​​​​​​​, बच्चों के साथ पैरेंट्स ने देखी

देशभर में धूम मचा रही गुजराती ब्लॉकबस्टर फिल्म लालो की स्टारकास्ट जयपुर के विद्याधर नगर स्थित ग्रूमवेल स्कूल पहुंची, जहां उन्होंने बच्चों के साथ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग का आनंद लिया। 50 लाख रुपए में बनी इस गुजराती फिल्म ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन कर पूरे देश में चर्चा पाई है। जयपुर में इस फिल्म की हिन्दी में स्क्रीनिंग हुई।

फिल्म की टीम का स्वागत स्कूल के निदेशक दीपक शर्मा और ऋचा शर्मा ने गर्मजोशी से किया। फिल्म की टीम ने कहा कि लालो मूल रूप से गुजराती भाषा में बनी है, लेकिन इसे अब हिंदी में डब किया गया है, जिससे यह हर वर्ग के दर्शकों तक आसानी से पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि फिल्म आज की पीढ़ी को आस्था, विश्वास और मूल्यों का महत्वपूर्ण संदेश देती है। बचपन में बच्चे जो देखते और सीखते हैं, वही आगे चलकर उनके जीवन की दिशा तय करता है, इसलिए इस तरह की प्रेरणादायक फिल्में बच्चों के लिए बेहद उपयोगी हैं।

फिल्म की टीम ने कहा कि लालो मूल रूप से गुजराती भाषा में बनी है, लेकिन इसे अब हिंदी में डब किया गया है।
फिल्म की टीम ने कहा कि लालो मूल रूप से गुजराती भाषा में बनी है, लेकिन इसे अब हिंदी में डब किया गया है।

फिल्म के अभिनेता करण जोशी ने बताया कि हालांकि फिल्म गुजराती में बनी है, लेकिन इसे अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया है। अभिनेत्री रीवा राच ने कहा कि लालो एक सुपरहिट गुजराती फिल्म है और इसमें काम करके उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने अनुभव साझा करते हुए कहा कि फिल्म में काम करते समय ऐसा लगा मानो आस्था और ईश्वर का साक्षात अनुभव हो रहा हो।

फिल्म के निर्देशक अंकित संखिया ने बताया कि इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य आज की उस पीढ़ी को आस्था से जोड़ना है, जो धीरे-धीरे उससे दूर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म सच्ची आस्था पर आधारित है। लालो की स्क्रीनिंग की शुरुआत 300 स्क्रीन से हुई थी और यह अब दुनिया के 40 देशों में रिलीज हो चुकी है, जहां इसे जबरदस्त सफलता मिली है।

फिल्म के निर्देशक अंकित संखिया ने बताया कि इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य आज की उस पीढ़ी को आस्था से जोड़ना है, जो धीरे-धीरे उससे दूर होती जा रही है।
फिल्म के निर्देशक अंकित संखिया ने बताया कि इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य आज की उस पीढ़ी को आस्था से जोड़ना है, जो धीरे-धीरे उससे दूर होती जा रही है।

निर्देशक ने बताया कि जयपुर में भी फिल्म तीन सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जा रही है और इसने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने स्टार कास्ट के साथ मस्ती की और फिल्म से जुड़े अनुभवों को करीब से जाना।

फिल्म में रीव रच, श्रुहद गोस्वामी और करण जोशी अहम रोल में हैं। फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 120 करोड़ रुपए है। इस हिसाब से फिल्म ने 24000 परसेंट का प्रॉफिट कमाया है। फिल्म 2025 की सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली पहली फिल्म है। इसी के साथ ये 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली पहली गुजराती फिल्म है।

फिल्म में रीव रच, श्रुहद गोस्वामी और करण जोशी अहम रोल में हैं।
फिल्म में रीव रच, श्रुहद गोस्वामी और करण जोशी अहम रोल में हैं।

फिल्म की कहानी एक रिक्शा ड्राइवर की है, वह एक फार्महाउस में फंस जाता है। इस दौरान वो भगवान श्रीकृष्णा को महसूस करता है। इस फिल्म को अंकित सांखिया ने डायरेक्ट किया है। अंकित के साथ मिलकर कृष्णश वाजा और विक्की पूर्णिमा ने फिल्म को लिखा है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार