Home » राजस्थान » चाकु दिखाकर लूट करने वाली कालबेलिया गैंग भीलवाडा का तीसरा मुल्जिम गिरफ्तार

चाकु दिखाकर लूट करने वाली कालबेलिया गैंग भीलवाडा का तीसरा मुल्जिम गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि दिनांक 19/06/2025 को परिवादी श्रवण गुर्जर ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई की मेरा नाम श्रवण गुर्जर पुत्र स्व० नारायण जाति गुर्जर उम्र 50 वर्ष निवासी बलावट थाना रुपनगढ जिला अजमेर हैं दिनांक 19.06.25 की रात्रि करीब 2 बजे की बात है कि मैं मेरी बकरियों के पास सो रहा था। मैंने मेरी व बकरियों की सुरक्षा के लिये तारों की बाउंड्री कर गेट लगा रखा हैं। जिसमें तीन व्यक्ति मेरे बाडे के गेट को खोलकर अन्दर बाडे में घुस आये और मेरे सोते हुए के दोनों कानों की सोने की मुर्कियौ तोड ली। मेरे साथ मारपीट की। मैंने अपना बचाव करना चाहा तो उनमे से एक व्यक्ति ने चाकू दिखाकर डराया। मैं चिल्लाया तो झोपडी में सो रहै मेरी पत्नी रतनी देवी व मेरी लड़की विमला. सीमा व मेरा लड़का देवा जाग गये। जिनको देखकर तीनों अज्ञात व्यक्ति मेरी सोने की कानों की दो मुर्कियौ लेकर भाग गये। मेरे साथ मारपीट करने वाले और मेरी सोने की मुर्कियौ ले जाने वाले तीनों व्यक्तियों को सामने आने पर पहचान सकता हूँ। यह घटना हाथोज मोड के पास स्थित लाला यादव के खेत मैं बने बाडे की हैं जहों में परिवार सहित निवास करता हूँ। रिपोर्ट करता हूँ। तीनों अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कानुनी कार्यवाही करें। जिस पर प्रकरण सं. 164/2025 धारा 307ए 115 (2) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया। माल मुल्जिमान की तलाश हेतु राजेश गुप्ता अतिक्ति पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम के सुपरविजन में भी हमेन्द्र शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त वृत बगरु के निर्देशन में विनोद कुमार वर्मा थानाधिकारी पुलिस थाना बिन्द्रायका की मय टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास सीसीटीवी चैक करने पर तीन संदिग्ध वारदात के लिये जाते व वारदात के बाद आते हुये दिखाई दिये, जिनकी तलाश हेतु रुट के सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये जिस पर तीन अभियुक्त एक मोटरसाईकिल के जरिये वारदात के बाद भागते हुये नजर आये जिनकी तलाश करते हुये सिरसी रोड व बजरी मण्डी रोड की लिंक रोड पर कुछ कबाडियों के गोदामों तक सीसीटीवी में उक्त संदिग्ध जाते हुये दिखाई दिये। सीसीटीवी में दिख रहे हुलिये के आधार पर उक्त कबाड़ियों के गोदामों में काम करने वालों लोगों के बारे में जानकारी जुटाई गयी व सदिग्ध लोगों के मोबाईल नम्बर प्राप्त कर सीडीआर प्राप्त कर विश्लेषण किया गया। दौराने तलाश संदिग्ध नारायण कालबेलिया पुत्र शंकरनाथ उम्र 21 साल निवासी सरकारी अस्पताल के सामने आम्बा थाना बडलियास जिला भीलवाड़ा को डिटेन कर पुछताछ की गयी। अभियुक्त ने वारदात करना कबूल किया जिनको नियमानुसार प्रकरण हाजा में जरिये फर्द गिरफ्तार किया जाकर बाद शिनाख्त परेड कराकर पुनः जेल से प्राप्त कर दौराने अनुसंधान प्रकरण का माल मधुरका सोने की एक जोडी मुर्कियां बरामद की गई।
मुल्जिम को बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार