Poola Jada
Home » राजस्थान » मूलभूत सुविधाओं को मजबूत कर रही है प्रदेश सरकार — पशुपालन एवं गोपालन मंत्री

मूलभूत सुविधाओं को मजबूत कर रही है प्रदेश सरकार — पशुपालन एवं गोपालन मंत्री

पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने मंगलवार को सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र का एक दिवसीय दौरा किया। इस दौरान उन्होंने 191.85 लाख रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण कर क्षेत्र को नई सौगातें दीं। मंत्री कुमावत सुमेरपुर के वार्ड नं.-3 में 7.99 लाख रुपए की लागत से बनने वाली डामर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

इसके बाद उन्होंने वार्ड नं.-26 में सीसी रोड सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस कार्य पर 58.85 लाख रुपए लागत आएगी। इसी तरह स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने सुमेरपुर जवाई बांध वाया कोलीवाड़ा की तीन किलोमीटर लंबी सड़क मय पुल निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। जिस पर कुल 125 लाख रुपए की लागत आएगी। मंत्री श्री कुमावत ने इस मौके पर कहा कि पुल की ऊंचाई कम होने के कारण बारिश के समय इसके ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन प्रभावित होता था। अब स्पान पुल का निर्माण होने से आमजन को इन समस्याओं से निजात मिल जाएगी।

कैबिनेट मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार जनहित को सर्वोपरि रखते हुए मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सरकार का उद्देश्य हर गांव तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि सड़क जैसे विकास कार्य आमजन के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और सरकार प्रत्येक क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान मंत्री कुमावत ने संबंधित अधिकारियों को आंतरिक सड़क निर्माण कार्यों को गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। इसके पश्चात मंत्री कुमावत ने नगरपालिका की ओर से आपेश्वर उधान में हुए विकास कार्यों तथा जालौर चौराहे से गांधी मूर्ति सर्किल तक निर्मित डिवाइडर को भी लोकार्पण किया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार