Poola Jada
Home » राजस्थान » जेडीसी ने किया महल रोड, टोंक रोड एवं नॉलेज सिटी का दौरा

जेडीसी ने किया महल रोड, टोंक रोड एवं नॉलेज सिटी का दौरा

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा के विजन अनुरूप जयपुर शहर के सुनियोजित और त्वरित विकास की दिशा में जयपुर विकास प्राधिकरण निरंतर क्रियाशील है।

जयपुर विकास आयुक्त सिद्धार्थ महाजन ने महल रोड, टोंक रोड एवं नॉलेज सिटी का दौरा करते हुए रामचंद्रपुरा—विधानी के आसपास क्षेत्र के सुनियोजित विकास हेतु महल रोड पर जोन—14 क्षेत्र में लैण्ड पूलिंग योजना विकसित करने हेतु संभावनाएं तलाशने हेतु निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने महल रोड एवं टोंक रोड को लिंक करने वाली सेक्टर सडकों का भी अवलोकन किया।

इस दौरे के दौरान जेडीसी के साथ निदेशक अभियांत्रिकी (द्वितीय) अजय गर्ग, अतिरिक्त आयुक्त भाग चंद बधाल, सबंधित अतिरिक्त मुख्य अभियंता, उपायुक्त और अभियंतागण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम महल रोड रोड पर सेंट्रल स्पाईन का दौरा किया। उन्होंने जिन काश्तकारों/खातेदारों द्वारा भूमि समर्पित नहीं की गई है, उन काश्तकारों/खातेदारों से समझाईश करते हुए भूमि समर्पण करवाने के निर्देश दिये। साथ ही कुछ काश्तकारों/खातेदारों के प्रकरण कोर्ट में लंबित है, उन प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु जोन उपायुक्त को काश्तकारों/खातेदारों से समझाईश एवं कोर्ट में पुख्ता पैरवी करने के निर्देश दिये।

दौरे के दौरान संज्ञान में आया कि महल रोड पर जोन—14 क्षेत्र में जेडीए स्वामित्व की भूमि उपलब्ध है एवं जेडीए भूमि के आसपास काश्तकारों/खातेदारों की भूमि भी उपलब्ध है, जिन पर काश्तकारों/खातेदारों द्वारा खेेतीबाडी की जा रही है। भविष्य में खातेदारों द्वारा भूमि का उपयोग विभिन्न प्रयोजन हेतु किया जायेगा, जिससे अव्यवस्थित बसावट की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है। इस क्रम में ग्रेटर जगतपुरा के सुनियोजित विकास हेतु महल रोड पर जोन—14 क्षेत्र में लैण्ड पूलिंग योजना विकसित करने हेतु संभावनाएं तलाशने हेतु निर्देश दिये।

महल रोड जोन—14 क्षेत्र में महल रोड से बीलवा (टोंक रोड) वाया सालिगरामपुरा आरओबी को जोडने वाली सेक्टर रोड — मिसिंग लिंक पर काश्तकारों/खातेदारों की भूमि के प्रकरण कोर्ट में लंबित है। विचारधीन प्रकरणों के क्रम में जोन उपायुक्त को कोर्ट में पुख्ता पैरवी कर प्रकरण का कोर्ट में शीघ्र निस्तारण करवाते हुए कोर्ट के आदेशों की पालना में सेक्टर रोड — मिसिंग लिंक हेतु शीघ्र भूमि उपलब्ध करवाये जाने हेतु निर्देश दिये गये। उक्त प्रकरण में सेक्टर रोड का 300 मीटर का हिस्सा प्रभावित है, जिससे उक्त सेक्टर सडक का निर्माण संभव होगा जिससे अन्य सडकों पर यातायात दबाव कम हो सकेगा। इसके साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन प्रोजेक्ट सालिगरामपुरा आरओबी का भी मौका निरीक्षण किया।

बजट घोषणा में प्रस्तावित बालावाला से चंदलाई — टोंक रोड वाया लाखना—वाटिका टोंक रोड 100—200 फीट सेक्टर रोड से संबंधित कोर्ट में लंबित प्रकरणों/अवाप्तशुदा प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इसके साथ ही जेडीए द्वारा निर्मित वाटिका बाईपास का भी अवलोकन किया।

जेडीसी ने नॉलेज सिटी का भी दौरा करते हुए अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार