Home » राजस्थान » राजस्थान में बड़ा फेरबदल, सभी जिलों के प्रभारी सचिव बदले:गायत्री राठौड़ को जयपुर और भवानी देथा को जोधपुर का जिम्मा, दो एपीओ IAS को भी जिम्मेदारी

राजस्थान में बड़ा फेरबदल, सभी जिलों के प्रभारी सचिव बदले:गायत्री राठौड़ को जयपुर और भवानी देथा को जोधपुर का जिम्मा, दो एपीओ IAS को भी जिम्मेदारी

राज्य सरकार ने सभी 41 जिलों के प्रभारी सचिव बदल दिए हैं। प्रशासनिक सुधार विभाग ने गुरुवार को नए सिरे से प्रभारी सचिव नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं। इससे पहले 28 फरवरी 2024 को प्रभारी सचिव बदले थे। इसके बाद पहली बार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में सभी प्रभारी सचिव बदले गए हैं।

दो एपीओ चल रहे IAS अफसरों को पोस्टिंग देने से पहले प्रभारी सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। एपीओ चल रहे पीसी किशन को दौसा और खजान सिंह को सलूंबर के प्रभारी सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। संभागीय आयुक्तों को भी जिलों के प्रभारी का जिम्मा दिया है। एपीओ अफसरों को पोस्टिंग से पहले जिले के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपे जाने का उदाहरण हाल के वर्षों में नहीं था।

स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री ए राठौड़ को जयपुर और महिला बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव भवानी सिंह देथा को जोधपुर का जिम्मा दिया है। खान विभाग के प्रमुख सचिव टी रविकांत को उदयपुर और खेल एवं युवा मामलों के सचिव नीरज के. पवन को अजमेर का जिम्मा दिया है। सहकारिता रजिस्ट्रार आनंदी को भरतपुर और यूडीएच के प्रमुख सचिव देवाशीष पृष्टि को बीकानेर का प्रभारी सचिव नियुक्त किया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार