केंद्र व राज्य सरकार किसानों, महिलाओं एवं श्रमिक वर्ग के सर्वांगीण कल्याण के लिए निरंतर और प्रभावी रूप से कार्य कर रही है। सरकार की नीतियों और योजनाओं का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुँचाना है। यह कहना है जयपुर सांसद मंजू शर्मा का।
सांसद मंजू शर्मा ने यह बात शुक्रवार को हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान के भगवत सिंह मेहता सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री ने किसान, महिला और श्रमिकों को 1 हजार 590 करोड़ रुपये की सौगात दी है। किसानों की आय बढ़ाने, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं। इन योजनाओं से न केवल आर्थिक सशक्तिकरण हो रहा है, बल्कि सामाजिक सम्मान और सुरक्षा भी सुनिश्चित हो रही है।
वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री गोपाल शर्मा ने बताया कि सरकार के सतत प्रयासों से प्रदेश एवं देश में समावेशी विकास को नई गति मिलेगी और प्रत्येक वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकेगा।
इस अवसर पर सांसद मंजू शर्मा ने गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना, तारबंदी योजना, फार्म पौण्ड योजना एवं कृषि यंत्र योजना के लाभार्थी किसानों को अनुदान राशि का चैक सौंपकर लाभांवित किया। समारोह में वीसी के माध्यम से सिरोही में आयोजित किसान सम्मान निधि के हस्तानान्तरण एवं ग्राम उत्थान शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्र में बड़ी तादाद में किसानों, महिलाओं एवं श्रमिकों ने भाग लिया। वहीं, अतिरिक्त जिला कलक्टर जयपुर उत्तर मुकेश कुमार मूंड सहित सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यानिकी विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।






