Home » राजस्थान » लघु उद्योग भारती जोधपुर के तत्वाधान में राजस्थान वित्त निगम संबंधी योजनाओं की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ।

लघु उद्योग भारती जोधपुर के तत्वाधान में राजस्थान वित्त निगम संबंधी योजनाओं की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ।

इस कार्यशाला में राजस्थान वित्त निगम के कार्यकारी निदेशक डा हर सहाय मीणा को लघु उद्योग भारती जोधपुर के पदाधिकारियों द्वारा राजस्थान वित् निगम संबंधी माँगों को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत किया गया ।उनकी मांगों के अनुसार राजस्थान वित् निगम जोधपुर के ऑफिस में पूर्णकालिक तकनीकी अधिकारी लगाने,आवश्यकतानुसार पर्याप्त स्टॉफ़ उपलब्ध कराने,ऋण योजनाओं में ब्याज दर कम करने व
वाई यू पी वाई में सबवेंशन राशि 2 करोड़ से बढ़ाकर पाँच करोड़ करने तथा जोधपुर कार्यालय में लंबित ऋण आवेदन पत्रों का शीघ्र निस्तारण करने का आग्रह किया गया ।
लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी अनिल अग्रवाल ने लघु उधोगों के विकास में आरएफसी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजस्थान वित् निगम की वित्तीय योजनाएं लघु उद्योगों के विकास के लिए आधारभूत योजनाएं है ।

राजस्थान वित्त निगम के कार्यकारी निदेशक डॉ. हरसहाय मीणा ने लघु उद्योगों की विकास में आरएसी के योगदान पर चर्चा करते हुए बताया कि वर्तमान में आरएफसी द्वारा कई ऋण योजनाएं संचालित की जा रही है।इसमें युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना चलायी जा रही है । इस योजना की में साढ़े पाँच प्रतिशत की ब्याज दर से दो करोड़ रुपये तक ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है ।
इस योजना के अतिरिक्त आरएफसी की ओर से जनरल टर्म लोन योजना,सरल ऋण योजना,होटल रेस्टोरेंट पर्यटक संबंधी ऋण योजना,स्कीम फॉर गुड बॉरोवर्स,टॉप अप लोन स्कीम,स्कीम फॉर प्रोजेक्ट्स, स्कीम फॉर सिंगल विंडो आदि ऋण योजनाएं संचालित है ।इन योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आर एफ़ सी लघु उद्योगों के वित् पोषण का आधार है ।लघु उद्योगों के विकास में आर एफ सी की महत्वपूर्ण भूमिका है ।

उन्होंने लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों द्वारा दिए गए ज्ञापन में अंकित मांगों के संबंध अवगत कराते हुए बताया कि जोधपुर ब्रांच में तकनीकी अधिकारी लगाने तथा लंबित ऋण आवेदन प्रकरणों का 31 जनवरी तक तकनीकी अधिकारियों की विशेष टीम बनाकर निस्तारण किया जाएगा ।

इस कार्यशाला में जोधपुर ब्रांच की मैनेजर श्रीमती अलका सलूजा एवं अन्य कार्मिक तथा लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी महावीर चोपड़ा,अनिल अग्रवाल,राजेंद्र सुलझा,
थानाराम, महेंद्र चौधरी,भंवरलाल,
अचलाराम,
रामस्वरूप शर्मा ,अनुराग महेंद्र सिंह,चंदाराम,राकेश चोरडिया,धीरजकुमार,
प्रतीक जैन आदि उद्यमी उपस्थित रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार