वार्ड नंबर 6 से पार्षद पद पर दावेदारी जताने वाली प्रिया मित्तल ने आज सेक्टर 16 में स्थानीय लोगों के साथ गेट-टुगेदर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्रवासियों के लिए चाय-पकौड़े की पार्टी रखी, जिसमें बड़ी संख्या में वार्डवासी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान प्रिया मित्तल ने लोगों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए प्रतिबद्धता जताई।
इसके पश्चात प्रिया मित्तल भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञान चंद गुप्ता के निवास पर पहुंचीं, जहां उन्होंने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर आशीर्वाद लिया। मुलाकात के दौरान प्रिया मित्तल ने वार्ड नंबर 6 से पार्षद पद के लिए टिकट दिलवाने को लेकर अपनी दावेदारी रखी और पार्टी के प्रति निष्ठा एवं समर्पण भाव से कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें अवसर मिलता है तो वे वार्ड के विकास, स्वच्छता, सड़क, पेयजल और जनसुविधाओं को प्राथमिकता देंगी।
इस दौरान उनके साथ भारी मात्रा में वार्डवासी मौजूद रहे, जिन्होंने उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने प्रिया मित्तल की सक्रियता और जनसंपर्क की सराहना की तथा आगामी चुनावों में सहयोग का भरोसा दिलाया।





