Home » राजस्थान » जोधपुर में पुलिया से टकराकर खाई में गिरी पिकअप:इवेंट का सामान लेकर जा रही थी, अचानक बेकाबू हुई

जोधपुर में पुलिया से टकराकर खाई में गिरी पिकअप:इवेंट का सामान लेकर जा रही थी, अचानक बेकाबू हुई

जोधपुर में देर रात इवेंट कंपनी की पिकअप खाई में पलट गई। पिकअप में इवेंट का सामान भरा हुआ था। घटना राईकाबाग पुलिया के पास बालसमंद में हुई। यहां पिकअप ताज हरि महल की ओर जा रही थी।

हादसे की सूचना मिलने के बाद उदय मंदिर थाने के हेड कॉन्स्टेबल किशोर सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे। माइक से अनाउंसमेंट कर भीड़ को नियंत्रित किया। ड्राइवर और उसके साथ बैठे मेहराज को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर स्थिति संभाल ली।

हादसे में पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

इधर इस हादसे की जानकारी जयपुर स्टेट कंट्रोल रूम तक पहुंच गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को क्रेन से हटवाया। बताया जा रहा है कि तेज स्पीड के चलते पिकअप बेकाबू होकर खाई में गिर गई थी। हालांकि गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार