जयपुर में ऑटो ड्राइवर की लापरवाही से 4 साल की मासूम की मौत हो गई। ऑटो में पिता के साथ सवार मासूम बच्ची सड़क पर गिर गई और पीछे से आ रही कार की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। मामला गांधी नगर थाना क्षेत्र का है।
वह पिता के साथ ऑटोरिक्शा में बैठकर जा रही थी। मोड़ पर ओवर स्पीड में टर्न लेते समय ऑटोरिक्शा से नीचे रोड पर गिर गई थी।
मामला 18 जनवरी को आरटीओ चौराहे का है। एक्सीडेंट थाना (ईस्ट) पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक मासूम वियांशी (4) के पिता राहुल महावर ने गांधी नगर थाने में गुरुवार को ऑटोरिक्शा ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

ओवर स्पीड में टर्न लेते हुआ हादसा पुलिस ने बताया- शिप्रापथ के अग्रवाल फॉर्म निवासी राहुल महावर (25) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया- 18 जनवरी को रात करीब 9 बजे वह बेटी वियांशी महावर (4) को लेकर ऑटोरिक्शा में बैठाकर घर से जवाहर नगर टीला नंबर-6 जा रहा था। रास्ते में आरटीओ चौराहे पर ऑटो ड्राइवर ने लाल बत्ती के दौरान तेज रफ्तार में वाहन चलाया और लापरवाही से अचानक टर्न ले लिया।
ऑटो के तेज और असंतुलित मोड़ के कारण पीछे बैठी राहुल की बेटी उछलकर सड़क पर गिर गई। इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार ने बच्ची वियांशी को चपेट में लेती चली गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की मदद से घायल बच्ची को तुरंत एसएमएस अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
मृतक मासूम के पिता ने ऑटोरिक्शा ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।






