Poola Jada
Home » राजस्थान » फोटो स्टूडियो में जमकर तोड़फोड़,VIDEO:15-20 युवकों ने कुर्सियां फेंककर कांच तोड़े, 3 लोगों को पीटा;एक की हालत गंभीर, जयपुर रेफर किया

फोटो स्टूडियो में जमकर तोड़फोड़,VIDEO:15-20 युवकों ने कुर्सियां फेंककर कांच तोड़े, 3 लोगों को पीटा;एक की हालत गंभीर, जयपुर रेफर किया

अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र के 60 फीट रोड पर शुक्रवार रात 15 से 20 युवकों ने फोटो स्टूडियो की दुकान में घुसकर जमकर हंगामा किया। पूरी दुकान के कांच तोड़ दिए। कुर्सियों को पटक-पटक कर दुकान के शीशे तोड़े। जिसमें तीन युवकों को चोट आई है। एक युवक को गंभीर हालत में अलवर से जयपुर रेफर किया गया है। यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई।

पीड़ित सचिन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रात को अपने दोस्तों राजेश और घनश्याम के साथ स्टूडियो में बैठा था।

तभी प्रिंस नाम का युवक वहां आया और मयंक के बारे में पूछा। सचिन ने बताया कि मयंक कुछ ही देर आने वाला है। इसी बीच 20 युवक वहां पहुंचे और प्रिंस से मारपीट शुरू कर दी। हालात बिगड़ते देख सचिन, राजेश और घनश्याम ने बीच-बचाव किया, जिससे कुछ देर के लिए मामला शांत हो गया।

स्टूडियो के बाहर मारपीट करते बदमाश
स्टूडियो के बाहर मारपीट करते बदमाश

दो मिनट बाद ही हमलावर लाठी-डंडे और पत्थर लेकर आए और दुकान में तोडफ़ोड़ करने लगे। वहां मौजूद लोगों से मारपीट की। हमले में राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया है। उसकी हालत गंभीर है।

दुकान में घुसकर कुर्सियां फेंककर तोडफ़ोड़ करने लगे बदमाश
दुकान में घुसकर कुर्सियां फेंककर तोडफ़ोड़ करने लगे बदमाश

जेब से नकदी व चेन ले गए

पीड़ित सचिन का आरोप है कि हमलावरों ने उसकी जेब से नकदी निकाल ली और सोने की चेन भी तोड़ ली।‌ फिलहाल पीड़ितों की ओर से एन.ई.बी. थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान में जुटी है। इलाके में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।

फोटो-स्टूडियो में तोडफ़ोड़ करने वाले आरोपियों के खिलाफ थाने पहुंचे पीड़ित के परिजन
फोटो-स्टूडियो में तोडफ़ोड़ करने वाले आरोपियों के खिलाफ थाने पहुंचे पीड़ित के परिजन

ये है पूरा घटनाक्रम, प्रिंस को पीटने आए, स्टूडियो तोड़ा

60 फीट रोड पर अलवर इवेंट प्लानर और एमजे फोटोग्राफर के नाम से स्टूडियो चलते हैं, जिनके संचालक सचिन और मयंक हैं। मयंक ने बताया कि प्रिंस रात करीब सवा नौ बजे दुकान में आया और मयंक से मिलना चाहता था। कुछ देर बाद 8 से 10 युवक आए और प्रिंस को घसीटकर बाहर ले जाकर पीटने लगे। पता चला कि प्रिंस पास की गली में चल रहे एक कार्यक्रम से झगड़ा करके आया था, इसलिए वे युवक उसके पीछे लगे थे।

सचिन ने युवकों से पूछा कि क्यों पीट रहे हो, तो वे एक बार चले गए। लेकिन जल्द ही 15 से 20 युवक लौट आए और स्टूडियो में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ शुरू कर दी। उन्होंने पत्थर और कुर्सियों से कांच, पीसी और हार्ड डिस्क तोड़ दी, साथ ही कैमरे भी ले गए। दुकान को कम से कम 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ।

प्रिंस का पीछा कर रहे 15-20 बदमाशों ने उसे स्टूडियो के बाहर घसीटकर जमकर पीटा
प्रिंस का पीछा कर रहे 15-20 बदमाशों ने उसे स्टूडियो के बाहर घसीटकर जमकर पीटा

बाद में पता चला कि प्रिंस का 21 जनवरी को रामगढ़ में हरिजन समाज के युवकों से झगड़ा हुआ था। वे युवक 60 फीट रोड पर एक शादी के कार्यक्रम में आए थे, जहां प्रिंस बदला लेने पहुंच गया। शादी वाले घर के बाहर झगड़ा हुआ, उसके बाद प्रिंस स्टूडियो में छिप गया। पीछे लगे युवकों ने उसे पीटा और स्टूडियो में तोड़फोड़ की।

मयंक ने कहा कि रात को पुलिस पहुंची थी, लेकिन युवकों को नहीं पकड़ा गया। अब शनिवार सुबह मुकदमा दर्ज किया गया है।

हमले में स्टूडियो संचालक सचिन के सिर में भी गंभीर चोट आई है, सचिन को 9 टांके आए हैं।
हमले में स्टूडियो संचालक सचिन के सिर में भी गंभीर चोट आई है, सचिन को 9 टांके आए हैं।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार