गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के मेंबर ने स्कूल मालिक से रंगदारी मांगी है। इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से आए वॉट्सऐप कॉल को नहीं उठाने पर वाइस मैसेज भेजकर धमकी दी गई। 10 लाख रुपए नहीं देने पर अंजाम बुरा होने की धमकी दी। सदर थाने में पीड़ित की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
पुलिस ने बताया- सदर इलाके में रहने वाले प्राइवेट स्कूल मालिक को रंगदारी के लिए धमकी दी गई है। स्कूल स्टूडेंट्स के पिकनिक के दौरान उनके मोबाइल पर इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप कॉल आया। दूसरी कंट्री के मोबाइल नंबर को देखकर पीड़ित ने कॉल को इग्नोर कर अपने काम में बिजी हो गए।
कॉल आने वाले मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद वॉट्सऐप पर वाइस मैसेज भेजा गया। पीड़ित की ओर से वॉइस मैसेज को सुनने पर रंगदारी के लिए धमकाने का पता चला।
रंगदारी के लिए धमकाया
वॉट्सऐप पर भेजे वाइस मैसेज के जरिए धमकी दी गई। धमकाया- मैं रोहित गोदारा गैंग का मेंबर बोल रहा हूं। वाइस मैसेज भेज धमकाया- मोबाइल नंबर ब्लॉक कर तू क्या सोच रहा है? 10 लाख रुपए दे दे। रुपए नहीं दिए तो अंजाम बुरा होगा।
आईपी के जरिए सर्च में जुटी पुलिस
ACP (सदर) धर्मवीर सिंह ने बताया- पीड़ित की शिकायत पर सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। IP एड्रेस के जरिए धमकी देने वाले को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगी है।






