Home » राजस्थान » गैंगस्टर के नाम से स्कूल मालिक को धमकी:कॉल नहीं उठाने पर भेजा वाइस मैसेज, धमकाया- 10 लाख नहीं दिए तो अंजाम बुरा होगा

गैंगस्टर के नाम से स्कूल मालिक को धमकी:कॉल नहीं उठाने पर भेजा वाइस मैसेज, धमकाया- 10 लाख नहीं दिए तो अंजाम बुरा होगा

गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के मेंबर ने स्कूल मालिक से रंगदारी मांगी है। इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से आए वॉट्सऐप कॉल को नहीं उठाने पर वाइस मैसेज भेजकर धमकी दी गई। 10 लाख रुपए नहीं देने पर अंजाम बुरा होने की धमकी दी। सदर थाने में पीड़ित की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।

पुलिस ने बताया- सदर इलाके में रहने वाले प्राइवेट स्कूल मालिक को रंगदारी के लिए धमकी दी गई है। स्कूल स्टूडेंट्स के पिकनिक के दौरान उनके मोबाइल पर इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप कॉल आया। दूसरी कंट्री के मोबाइल नंबर को देखकर पीड़ित ने कॉल को इग्नोर कर अपने काम में बिजी हो गए।

कॉल आने वाले मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद वॉट्सऐप पर वाइस मैसेज भेजा गया। पीड़ित की ओर से वॉइस मैसेज को सुनने पर रंगदारी के लिए धमकाने का पता चला।

रंगदारी के लिए धमकाया

वॉट्सऐप पर भेजे वाइस मैसेज के जरिए धमकी दी गई। धमकाया- मैं रोहित गोदारा गैंग का मेंबर बोल रहा हूं। वाइस मैसेज भेज धमकाया- मोबाइल नंबर ब्लॉक कर तू क्या सोच रहा है? 10 लाख रुपए दे दे। रुपए नहीं दिए तो अंजाम बुरा होगा।

आईपी के जरिए सर्च में जुटी पुलिस

ACP (सदर) धर्मवीर सिंह ने बताया- पीड़ित की शिकायत पर सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। IP एड्रेस के जरिए धमकी देने वाले को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार