अजमेर में महिला के प्रेमी ने उसकी 11 साल की बेटी के साथ छेड़छाड़ की। महिला ने जब आरोपी को रोकने की कोशिश की, तो आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया।
आरोपी ने महिला को धमकी देते हुए कहा- अगर उसने बेटी को उसके साथ नहीं सोने दिया, तो वह जहर खाकर आत्महत्या कर लेगा उसे जेल भिजवा देगा।
महिला ने आरोप लगाया है कि पिछले 7 सालों से आरोपी मेरा रेप कर रहा था। आरोपी ने मुझे 2 बार गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया। आरोपी ने मेरे गहने और नकदी भी हड़प लिए। महिला आरोपी के साथ रह रही थी।
पीड़िता ने 24 जनवरी को अजमेर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को शिकायत दर्ज कराई है। एसपी के निर्देश पर गंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अब 3 पॉइंट में समझिए पूरी मामला
1. 7 साल महिला की आरोपी से हुई थी मुलाकात महिला ने शिकायत में बताया- मैंने प्रेम विवाह किया था। मेरे पति के साथ मेरा विवाद चल रहा था। इसी बीच मेरी पहचान आरोपी से हुई। आरोपी ने मुझे प्रेम जाल में फसाया। आरोपी ने मुझे पति और 3 बच्चों से अलग रहने की सलाह दी। मैंने उसकी सलाह पर 7 साल पहले पति का घर छोड़ दिया था। आरोपी के दिलाए मकान में रहने लगी थी।
एक दिन आरोपी ने मेरे साथ जबरदस्ती सम्बन्ध बनाए। इसके बाद वह लगातार मेरे साथ जबरदस्ती सम्बन्ध बनाने लगा। आरोपी ने नशा करके कई बार मेरा रेप किया था। जिसके कारण मुझे कई शारीरिक परेशानियों भी हुई। आरोपी ने मेरा 2 बार गर्भवती भी कर दिया। आरोपी ने पैसे ओर गहने भी हड़प लिए है।
2. महिला ने रोका तो आरोपी ने पीटा महिला ने शिकायत में आगे बताया- 19 जनवरी को जब मेरी बेटी मुझसे मिलने आई थी। आरोपी ने मेरी बेटी का जबरदस्ती हाथ पकड लिया। बेटी के साथ छेड़छाड़ करने लगा। मैने रोका तो आरोपी ने मेरे साथ मारपीट की और मुझे घर से निकाल दिया।
3. जहर खा कर मर जाऊंगा, तू जेल जाएगी आरोपी ने धमकी देते हुए कहा- जहर खा कर मर जाऊंगा, तू जेल जाएगी, थाने में मेरे सब जानपहचान के हैं। आज तक मेरे खिलाफ इतनी शिकायत आई हैं, कुछ नहीं हुआ। तूने अगर तेरी बेटी के साथ मुझे नहीं सुलाया तो तुझे जेल भिजवाकर उसे अपने साथ सुलाउंगा।
महिला की शिकायत के बाद पुलिस मामले जांच में जुटी है।






