Home » राजस्थान » गोगामेड़ी की हत्या का मास्टरमाइंड 16 साल से है घर से बेदखल, वीरेंद्र चारण का पिता बोला- पुलिस को इसका एनकाउंटर कर देना चाहिए

गोगामेड़ी की हत्या का मास्टरमाइंड 16 साल से है घर से बेदखल, वीरेंद्र चारण का पिता बोला- पुलिस को इसका एनकाउंटर कर देना चाहिए

सुजानगढ़: जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्याकांड के मास्टर माइंड गैंगस्टर वीरेंद्र चारण की उसके ही पिता ने एनकाउंटर की मांग कर दी हैं. मीडिया से बातचीत में नरेंद्र चारण ने कहा की इसने बेकसूरों की हत्या की है,

पुलिस को इसका एनकाउंटर कर देना चाहिए, अन्यथा इसे मृत्युदंड देना ही चाहिए, इसके अलावा उन्होंने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, राजू ठेठ के परिजनों व उसके साथ मारे गए बेकसूरों से माफी मांगी है. वीरेंद्र के पिता ने बताया की सन 2007 में उन्होंने अपने बेटे को लड़की से छेड़छाड़ करने पर खेत में पीटकर बेदखल किया था,

जिसके बाद से उन्होंने उसे देखा तक नहीं है, ना ही उसकी घर में कोई जगह है. आपको बता दे की वीरेंद्र चारण सुजानगढ़ के सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है जो विभिन्न मुकदमों में फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार