टोंकः लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. जिसको लेकर आज पीएम मोदी टोंक दौरे पर रहेंगे मोदी आज उनियारा में जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. ऐसे में सुबह 10.45 बजे उनियार पहुंचेंगे. पीएम मोदी की सभा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुरक्षा के पु्ख्ता इंतजाम किए गए है.
भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. दूसरे चरण की 13 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होना है. चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में दौर में भाजपा पूरी ताकत के साथ प्रचार में जुटी है.
प्रधानमंत्री मोदी की टोंक जिले उनियारा में आयोजित रैली को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही एलर्ट मोड पर है. चप्पे चप्पे पर पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है.

Author: Kashish Bohra
Post Views: 110