जयपुर के कानोता बाग में मंगलवार 21 जनवरी को हुई 62 लाख रुपए की डकैती (50 लाख के गहने और 12 लाख रुपए) डकैती के मामले में नेपाल के रहने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से बेशकीमती नगीनों के साथ ही डायमंड, सोने-चांदी के जेवर और सोने की घड़ी मिली है।
कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर पुलिस ने नेपाल और उत्तराखंड पुलिस की मदद से आरोपी मकदुल दमाई (40) निवासी आठबिसकोट-रुकुम नेपाल और दान बहादुर बोहरा (30) निवासी कालीकोट नेपाल को मंगलवार को किया था, जिन्हें बुधवार को जयपुर गांधी नगर थाना में लाया गया है। इस वारदात में शामिल नौकरानी समेत 4 आरोपी अब भी फरार है, जिनकी नेपाल पुलिस की मदद से तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 3.29 लाख रुपए भी बरामद किए गए है। पूछताछ में बताया कि जयपुर में वारदात करने के 12 घंटे बाद ही एक बदमाश लूट के जेवर और रुपए लेकर नेपाल चला गया था, जहां गैंग के एक बदमाश को सौंप दिए थे। पकड़े गए दोनों आरोपी भी उत्तराखंड से होते हुए नेपाल भागने की फिराक में थे लेकिन इससे पहले ही पकड़े गए।

कार मालिक भी था शामिल, पूछताछ में हुआ खुलासा डीसीपी तेजस्विनी गाैतम ने बताया कि पुलिस को जब इस घटना की जानकारी मिली तब तक वारदात के करीब साढ़े चार घंटे बीत चुके थे। घटना के बाद गांधी नगर थाने के कॉन्स्टेबल सुभाष ने सीसीटीवी फुटजे खंगाले तो बदमाशों के कानोता बाग कॉलोनी के गेट नंबर तीन से किराए की एक कैब कार में बैठकर जाने की जानकारी मिली।
फुटेज से कार के नंबर पता चलने पर RJ29TA3043 कार मालिक से पूछताछ की गई। सामने आया कि ये कार मालिक भी शामिल है। पूछताछ में इस नेपाली गैंग का खुलासा हुआ। इसके बाद एएसआई प्रहलाद नारायण काे मथुरा भेजा। वहां गैंग का नेपाल भागने का पता चला। डीएसटी साइबर टीम के कॉन्स्टेबल संजय राहड ने मोबाइल ट्रैस किया ताे वह नेपाल के धारचूला में मिला।

साेने-चांदी, कीमती हीरे-जवाहरात के जेवर बरामदगी
डीसीपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ और पड़ताल करने पर बेशकीमती नगीने और जेवरात मिले है। हालांकि इनकी कीमत कितनी है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपियों के पास से पन्ना, पुखराज और माणक जैसे महंगे नगीने मिले हैं। वहीं आरोपियों के पास से चांदी की प्लेट, दो चांदी की कटोरी, 100 ग्राम चांदी की प्लेट, चांदी की 6 अंगूठी, 10 ग्राम सोने का सिक्का, एक सोने की घड़ी, 2 सोने की चेन, 1.05 इंच लंबे सोने के तार, सोने के झुमकी, चार सेट सोने के टॉप्स, पन्ना और माणक के नगीने लगे पेंडेंट, डायमंड और सोने के जेवर मिले है।

अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत आरोपी को लाएंगे भारत डीसीपी ईस्ट गौतम ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस को सूचना दी गई। उत्तराखंड पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन पर जाकर नेपाल पुलिस की सहायता ली। इनमें एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गया जबकि दूसरा पारेख बहादुर शाही निवासी कालीकोट को नेपाल पुलिस ने पकड़ लिया। इसके पास से महंगे जेवरात मिले है।
नेपाल सरकार के आदेश पर वहां के पुलिस अधिकारी केशव शर्मा ने गांधी नगर थाने के एएसआई प्रहलाद नारायण काे जेवर सौंप दिए। अब जयपुर पुलिस की और से सीबीआई के माध्यम से आरोपियों को भारत पोल कानून के तहत जयपुर लाया जाएगा। अन्य आरोपियों की नेपाल में तलाशी के लिए एएसआई प्रहलाद नारायण की टीम नेपाल पुलिस के साथ काम कर रही है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी पारेख बहादुर शाही (40) निवासी कालीकोट करनाली, निरंजन शाही रुकुम पश्चिम नेपाल, प्रवीण बहादुर शाही बिशनकोट नेपाल, नौकरानी सावित्री और एक अन्य आरोपी फरार है।
