फतेहपुर में फरवरी माह की शुरुआत में भी सर्दी की तीखे तेवर जारी है। कृषि अनुसंधान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार पिछले 5 दिनों में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखी गई है। गुरुवार को जहां न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस था, वह सोमवार को गिरकर 4.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. नरेंद्र पारीक के अनुसार, मौसम के साफ होने और उत्तरी शीत लहर के कारण तापमान में यह गिरावट दर्ज की गई है। पिछले पांच दिनों का तापमान क्रमशः शुक्रवार को 5.0 डिग्री, शनिवार को 7.5 डिग्री, रविवार को 5.8 डिग्री और सोमवार को 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
कस्बे में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहता है। सूर्योदय के बाद भी लोगों को शीत लहर का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं और जगह-जगह आग जलाकर खुद को गर्म रखने का प्रयास कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी इसी तरह की स्थिति बनी रह सकती है।
