Home » राजस्थान » विधायक बालमुकुंदाचार्य बोले-बांग्लादेशी कई सरकारी योजनाओं का ले रहे हैं लाभ, जयपुर में बढ़ रही लूटपाट की घटनाएं

विधायक बालमुकुंदाचार्य बोले-बांग्लादेशी कई सरकारी योजनाओं का ले रहे हैं लाभ, जयपुर में बढ़ रही लूटपाट की घटनाएं

जयपुर: 16वीं विधानसभा का तीसरा सत्र चल रहा है. विधायक बालमुकुंदाचार्य ने जयपुर शहर में बांग्लादेशियों का मामला उठाया. विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि बांग्लादेशी कई सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं. शहर में लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही है, और खतरा बना हुआ है. बांग्लादेशियों को जयपुर शहर और प्रदेश से खदेड़ा जाए और उनके दलालों को गिरफ्तार किया जाए. संपूर्ण प्रदेश में अधिकारियों द्वारा जांच कराई जाए, ताकि इन घुसपैठियों को निकाला जा सके.

पूरे प्रदेश में बांग्लादेशियों की जांच की मांग:
विधायक बालमुकुंदाचार्य ने जयपुर में बसे अवैध बांग्लादेशियों का मुद्दा उठाया. पूरे प्रदेश में बांग्लादेशियों की जांच की मांग है. विशेष समुदाय की आबादी के बीच जांच की मांग की. ई-मित्र संचालकों से रजिस्टर कराते हैं. विधायक बालमुकुंदाचार्य ने रोहिंग्याओं को सुरक्षा के लिए खतरा बताया. जांच करवाकर बाहर निकालने की मांग भी रखी.

संसदीय कार्यमंत्री अपने अपशब्दों पर मांगे माफी:
16वीं विधानसभा का तीसरा सत्र चल रहा है. सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई. तारांकित प्रश्नों की सूची में 24 प्रश्न है. कृषि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, उद्योग, राजस्व, शिक्षा, जनजाति क्षेत्रीय विकास, सहकारिता, ऊर्जा विभाग से संबंधित सवाल जवाब हो रहे है. गोविंद डोटासरा की संसदीय कार्य मंत्री की भाषा को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि संसदीय कार्यमंत्री अपने अपशब्दों पर माफी मांगे. जब संसदीय कार्य मंत्री ही गाली दे तो इससे ज्यादा शर्मनाक बात क्या होगी? इस पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि मैं हमेशा अपने साथियों का मान सम्मान रखता हूं. मेरा कभी ऐसा मन नहीं रहा न भविष्य में कभी रहेगा.

अगर फ्लो में बोलते वक्त बोला गया तो भविष्य में ऐसा कभी नहीं होगा. सदन से अप्रत्यक्ष रूप से माफी मांगी, लेकिन डोटासरा ने कहा कि रिकॉर्ड में आया है तो माफी ही मांगनी चाहिए. इस हाउस को सबसे ज्यादा अस्त व्यस्त और डिस्टर्ब करते हैं तो लक्ष्मणगढ़ से आने वाले सदस्य. इस पर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि खेद प्रकट करने में कोई गुरेज नहीं हो. भविष्य में पक्ष और विपक्ष दोनों ऐसे ना करें और बीच-बीच में बोलने की आदत को भी समाप्त किया जाए.

 

 

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर