जयपुर 12 फरवरी। झालावाड़ जिले की थाना कोतवाली पुलिस ने फिरौती व मुकदमे वापस लेने के लिए दंपत्ति पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार 10 हजार रुपये इनामी नमन श्रीवास पुत्र मोहन लाल जाति नाई उम्र 22 साल निवासी खारी बावडी मंगलपुरा झालावाड को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामले में 3 बदमाशों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि शहर के संजय कालोनी क्षेत्र में 5 फरवरी की रात फिरौती की रकम व मुकदमा वापस नहीं लेने पर रंजिश पूर्वक बदमाशों ने दम्पत्ति पर चाकुओं व लोहे के सरियों से जानलेवा हमला कर दिया था। मामले में आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रूपये के इनाम घोषित कर एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा व सीओ हर्षराज सिंह के सुपरविजन एवं एसएचओ रामकेश मीणा के नेतृत्व में थाना कोतवाली से विशेष टीमों का गठन किया गया।
गठित विशेष टीमों द्वारा वारदात में शामिल बदमाशों की तलाश के लिये संभावित ठिकानों पर लगातार दबिशें दी गयी। इसी दौरान 8 फरवरी को पुलिस टीम ने सफलता अर्जित करते हुए वारदात में शामिल मुख्य आरोपी कबीर संजरी, तोहिद उर्फ नाना व शादाब को गिरफ्तार कर लिया था।
वारदात में शामिल अन्य फरार बदमाशों की तलाश पुलिस लगातार कर रही थी। इसी दौरान फरार बदमाश नमन श्रीवास के सड़क दुर्घटना में घायल होने पर एसआरजी अस्पताल झालावाड में इलाज करवाने की सूचना प्राप्त हुई। इस पर मंगलवार को पुलिस ने आरोपी नमन श्रीवास को अस्पताल से डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त से घटना स्थल व घटना के बाद निकले स्थानों की तस्दीक करवायी गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त से घटना में संलिप्त अन्य बदमाशों एवं घटना करने के उद्देश्यों व अन्य पहलुओं पर अनुसधांन किया जा रहा है। इस कार्रवाई में एसएचओ रामकेश मीणा, एसआई कमलेश कुमार, एएसआई अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल भगवान सिंह, अनुराग सिंह, कांस्टेबल राजेश स्वामी, रवि सिंह, चंद्रशेखर व महेंद्र कुमार शामिल थे।
