चौमूं के धौली मंडी मार्ग पर शनिवार सुबह खाटूश्यामजी दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार लोगों को मामूली चोट आई।
कार में सवार सभी यात्री मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं। दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय निवासी पंकज शर्मा के अनुसार कार में चार से पांच लोग परिवार सहित सवार थे।
स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए। उन्होंने क्षतिग्रस्त कार को सड़क किनारे किया, जिससे यातायात सुचारू हो सका। हादसे के बाद कार में सवार लोगों ने घटना की जानकारी देने से इनकार कर दिया और वहां से रवाना हो गए।
Author: Kashish Bohra
Post Views: 66






