भरतपुर के हलैना थाना इलाके में एक मिथेनॉल से भरा टैंकर लीक हो गया। टैंकर गुजरात के कांडला से उत्तराखंड की तरफ जा रहा था। जैसे ही टैंकर आमोली टोल प्लाजा पर पहुंचा तभी टैंकर की पीछे के हिस्से की बेल्डिंग खुल गई। एहतियात के तौर पर टैंकर को सुनसान जगह ले जाकर खड़ा कर दिया गया। मौके पर टैंकर से 100 मीटर दो दमकल की गाड़ियां खड़ी की गई।
दमकल कर्मचारी जतिन सिंघल ने बताया- दमकल विभाग को रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर सूचना मिली कि आमोली टोल प्लाजा पर एक मिथेनॉल से भरा टैंकर लीकेज हो गया है। जिसके बाद नदबई और भुसावर की दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।
वहां जाकर देखा तो, टैंकर के पीछे के हिस्से की बेल्डिंग खुल गई है। जिसमें से ऑयल रिस रहा है। मौके पर हलैना थाना पुलिस भी तैनात थी। तुरंत टैंकर तो आमोली टोल प्लाजा से जहानपुर गांव की तरफ लेकर जाया गया।

दमकल के कर्मचारियों को 100 मीटर दूर खड़े करने के निर्देश दिए गए। जहां टैंकर खड़ा किया गया है वहां किसी को जाने नहीं दिया जा रहा। टैंकर से ऑयल का रिसाव लगातार हो रहा है। यह टैंकर गुजरात के कांडला से उत्तराखंड की तरफ जा रहा था। टैंकर में करीब 40 हजार लीटर मिथेनॉल भरी हुई है।
टैंकर के ड्राइवर रमेश साहनी निवासी चितवाड़ा जिला बलिया ने बताया- मैं गुजरात के कांडला से मिथेनॉल का टैंकर लेकर उत्तराखंड के सितारगंज जा रहा था। आमोली टोल से 20 किलोमीटर एक वाहन ने टैंकर के पीछे से टक्कर मार दी। जिसके कारण वह लीकेज होने लगा।
