Home » राजस्थान » भरतपुर जिले के कुम्हेर-नदबई सड़क मार्ग पर हादसा, एक युवक और एक महिला की मौत

भरतपुर जिले के कुम्हेर-नदबई सड़क मार्ग पर हादसा, एक युवक और एक महिला की मौत

भरतपुर: भरतपुर जिले के कुम्हेर-नदबई सड़क मार्ग पर हादसा हुआ. हादसे में एक युवक और एक महिला की मौत   हुई. सिकरोरी गांव के पास हादसा हुआ. अस्तावन से हलवाई का कार्य कर दोनों लौट रहे थे. अस्तावन निवासी राकेश बघेल,कुम्हेर के बड़ा मोहल्ला निवासी मुन्नी देवी की मौत हुई. घटना के बाद कुम्हेर CHC पर ग्रामीणों की भीड़ लगी.

भरतपुर जिले के कुम्हेर-नदबई सड़क मार्ग पर हादसा:  
-हादसे में हुई एक युवक और एक महिला की मौत
-सिकरोरी गांव के पास हुआ हादसा
-अस्तावन से हलवाई का कार्य कर लौट रहे थे दोनों
-अस्तावन निवासी राकेश बघेल,कुम्हेर के बड़ा मोहल्ला निवासी मुन्नी देवी की हुई मौत
-घटना के बाद कुम्हेर CHC पर लगी ग्रामीणों की भीड़

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर