Home » राजस्थान » जयपुर रेलवे स्टेशन से 4 साल का बच्चा किडनैप,VIDEO:बहनों के साथ खेल रहा था, मां मोबाइल चार्ज कर रही थी; उठा ले गई महिला

जयपुर रेलवे स्टेशन से 4 साल का बच्चा किडनैप,VIDEO:बहनों के साथ खेल रहा था, मां मोबाइल चार्ज कर रही थी; उठा ले गई महिला

जयपुर रेलवे स्टेशन से 4 साल के बच्चे का किडनैप हो गया। बच्चा स्टेशन पर बहनों के पास खेल रहा था। एक दंपती वहां से गुजरे। बच्चे को अकेला देख उन्होंने कुछ देर रेकी की। आपस में बात की और फिर महिला खेलते हुए बच्चे को उठाकर ले गई। घटना रेलवे स्टेशन पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। जयपुर जीआरपी थाना पुलिस फुटेज के आधार पर किडनैपर्स और बच्चे की तलाश कर रही है।

जीआरपी थाने के ASI जगदीश ने बताया- घटना 14 मार्च (शुक्रवार) रात 11 बजे की है। जयपुर जंक्शन के मुख्य द्वार के पास प्रियंका पांडेय (42) अपने तीन बच्चों (दो बेटी और एक बेटे) के साथ बैठी थी। वह पीहर सिवान (बिहार) जाने के लिए जयपुर रेलवे स्टेशन आई थीं।

मोबाइल स्विच ऑफ होने पर प्रियंका उसे चार्जिंग पर लगाकर बैठ गई थी। तीनों बच्चे सामान के पास बैठकर खेल रहे थे। इस दौरान मौका पाकर आरोपी महिला ने बच्चे को अपने पास बुलाया। उसे गोद में उठाकर ले गई। कुछ देर बाद मां ने आकर बेटे को संभाला तो वह गायब मिला।

4 तस्वीरों से समझिए पूरा मामला…

बच्चा रेलवे स्टेशन पर अपनी बहनों के साथ खेल रहा था।
बच्चा रेलवे स्टेशन पर अपनी बहनों के साथ खेल रहा था।
बच्चे को अकेला देख एक दंपती ने रेकी की। इस दौरान दोनों आपस में बात करते नजर आए।
बच्चे को अकेला देख एक दंपती ने रेकी की। इस दौरान दोनों आपस में बात करते नजर आए।
फिर महिला ने इशारा कर खेल रहे बच्चे को अपने पास बुलाया।
फिर महिला ने इशारा कर खेल रहे बच्चे को अपने पास बुलाया।
जैसे ही महिला को मौका मिला, वह बच्चे को गोद में उठाकर चल दी।
जैसे ही महिला को मौका मिला, वह बच्चे को गोद में उठाकर चल दी।

बच्चे को ढूंढने की कोशिश करते रहे पति-पत्नी स्टेशन और उसके आसपास काफी तलाशने के बाद भी बेटे का पता नहीं चला। बेटे के गायब होने पर प्रियंका ने पति सुदामा पांडेय (42) को कॉल कर बताया। वह जयपुर के विश्वकर्मा में स्थित घर पर था। वह रेलवे स्टेशन पहुंचा। बच्चे को खुद के स्तर पर ढूंढने की कोशिश की। इसके बाद जीआरपी थाने में मासूम के स्टेशन से गायब होने की सूचना दी।

बच्चों के साथ बिहार जा रही थी महिला एएसआई ने बताया- 15 मार्च की रात को सिवान (बिहार) निवासी सुदामा पांडेय (42) ने 4 साल के बेटे शिवम की किडनैपिंग का मामला जीआरपी थाने में दर्ज करवाया। वे बिहार में सिवान के लक्ष्मीपुरा इलाके में रहते हैं। सुदामा जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में रहकर मजदूरी करता है। उसके परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा शिवम है। 14 मार्च को धुलंडी पर तीनों बच्चों को लेकर उसकी पत्नी सिवान जाने के लिए रेलवे स्टेशन आई थी।

आरोपियों की फुटेज थानों में भेजी गईं ASI जगदीश का कहना है- किडनैप करने वाले संदिग्ध युवक-युवती के पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज जयपुर व उसके आसपास पुलिस स्टेशन में भेजे गए हैं। फुटेज के आधार पर किडनैपर्स को चिह्नित कर पकड़ने के प्रयास में पुलिस टीमें जुटी हैं।

पुलिस ने बच्चा चोर गैंग पर शिकंजा कस लिया है। जल्द ही गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार