जयपुर सिल्वर एसोसिएशन का होली मिलन समारोह रविवार को जय क्लब, अशोक मार्ग में आयोजित किया गया। शाम 6:30 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में 500 से ज्यादा ज्वेलरी व्यापारी शामिल हुए। म्यूजिकल नाइट और कल्चरल परफॉर्मेंस ने माहौल को खास बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ, भाजपा जिलाध्यक्ष अमित गोयल मौजूद रहे। जयपुर ज्वेलरी शो के चेयरमैन विमल चंद सुराणा, पूर्व अध्यक्ष ज्वेलर्स एसोसिएशन विवेक काला, जीजेईपीसी के बी. एन. गुप्ता और ज्वेलर्स एसोसिएशन जयपुर के प्रेसिडेंट आलोक सौंखीया, वाइस प्रेसिडेंट राजू मंगौड़ी वाला भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

व्यापारियों को मिलेगा लाभ
एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्ज्वल डेरेवाला ने बताया कि जयपुर में पहली बार सिल्वर एसोसिएशन की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें व्यापारियों को आपसी मेलजोल बढ़ाने का अवसर मिला।
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा- मैं जयपुर सिल्वर एसोसिएशन को बधाई देता हूं। पहली बार एसोसिएशन का गठन किया गया है। जब कोई संगठन बनता है तो उसका काम निखर कर आता है। टीम को शुभकामनाएं।
भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने कहा- इस एसोसिएशन का गठन पहली बार हुआ है। निश्चित तौर पर इससे ज्वैलरी व्यापारियों को फायदा मिलेगा। सभी को शुभकामनाएं देता हूं।
डिजिटल एंड इनोवेशन सेक्रेटरी करण बुचरा ने बताया कि व्यापारियों और एसोसिएशन के सदस्यों ने बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। एसोसिएशन की ओर से सभी को होली की शुभकामनाएं दी गईं।






