Home » राजस्थान » ट्रेलर में घुसी बस, 2 की मौत, 16 घायल:बीकानेर के नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा; घायलों का ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी

ट्रेलर में घुसी बस, 2 की मौत, 16 घायल:बीकानेर के नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा; घायलों का ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी

लोक परिवहन की बस सड़क पर खड़े ट्रेलर में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि बस के केबिन का पूरा हिस्सा डैमेज हो गया। हादसे में 2 की मौत हो गई जबकि 16 गंभीर घायल बताए गए हैं।

1 की मौत 16 गंभीर घायल

हादसा बीकानेर के नापासर थाना इलाके के NH 11 का रायसर के पास का है। नापासर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बीकानेर के PBM अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। जहां 16 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में जान गंवाने वाली महिलाएं हवा कंवर और निरमा देवी (60) हैं।

तस्वीरों में देखिए मौके के हालात….

तस्वीर, लोक परिवहन बस की है। जो पीछे से ट्रेलर में भिड़ी थी। बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया है।
तस्वीर, लोक परिवहन बस की है। जो पीछे से ट्रेलर में भिड़ी थी। बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया है।
केबिन में सवारियां बैठी थी, इसमें से कुछ लोग नीचे उतरने के लिए खड़ी थीं।
केबिन में सवारियां बैठी थी, इसमें से कुछ लोग नीचे उतरने के लिए खड़ी थीं।
तस्वीर उस ट्रेलर की है जो सड़क पर खड़ा था।
तस्वीर उस ट्रेलर की है जो सड़क पर खड़ा था।

केबिन में सवारियां थीं तो कुछ उतरने के लिए खड़े थे…

जानकारी के अनुसार, घायलों में 7 से 8 लोग केबिन में बैठे हुए थे। बाकी उतरने के लिए खड़े थे। इसी दौरान रायसर के पास NH 11 पर सड़क पर ट्रेलर खड़ा था। तेज रफ्तार में चल रही बस पीछे से ट्रेलर में जा घुसी। इसके बाद बस में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस को फोन कर हादसे के बारे में जानकारी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसे के बाद अस्पताल में पहुंचे घायलों की तस्वीरें

घायलों को बीकानेर के PBM अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घायलों को बीकानेर के PBM अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार