Home » राजस्थान » बेटे की मौत, अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूदी मां:4 दिन से चल रहा था इलाज; महिला की हालत गंभीर, हाथ-पैर, सिर में आई चोट

बेटे की मौत, अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूदी मां:4 दिन से चल रहा था इलाज; महिला की हालत गंभीर, हाथ-पैर, सिर में आई चोट

अजमेर में बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां अस्पताल की दूसरी मंजिल से नीचे कूद गई। महिला के हाथ-पैर और सिर में गंभीर चोट आई है। गंभीर हालत में महिला का आईसीयू में इलाज चल रहा है। घटना जेएलएन हॉस्पिटल में रविवार दोपहर 1 बजे हुई।

जेएलएन चौकी के हेड कॉन्स्टेबल अनिल ने बताया- लुहार बस्ती सराधना निवासी रेखा लुहार (40) पत्नी राकेश दोपहर करीब 1 बजे अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूद गई। वहां मौजूद कर्मचारियों और लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

अस्पताल की दूसरी मंजिल, जहां से महिला नीचे कूदी।
अस्पताल की दूसरी मंजिल, जहां से महिला नीचे कूदी।
वह जगह जहां महिला अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूदी। जहां महिला आकर गिरी, वहां पटि्टयां टूट गई।
वह जगह जहां महिला अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूदी। जहां महिला आकर गिरी, वहां पटि्टयां टूट गई।

हेड कॉन्स्टेबल ने बताया- पूछताछ में मालूम चला कि रेखा के बेटे योगेश (18) ने 13 मार्च को जहर खा लिया था। इसके बाद उसे JLN अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। रविवार को योगेश की मौत हो गई। योगेश की मौत की खबर सुनकर मां रेखा बदहवास हो गई और अस्पताल की छत से छलांग लगा दी।

युवक के नाना राजू लोहार ने बताया कि योगेश की तबीयत खराब थी। ऐसे में, उसने दवा समझकर विषाक्त पी लिया था। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका 4 दिन से इलाज चल रहा था। योगेश के पिता राकेश ड्राइवर और मां रेखा गृहणी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार