Home » राजस्थान » राजस्थान में अब खेल अधिकारी कहलाएंगे डीवाईएसपीओ:खेल सचिव बोले- राष्ट्रीय पदक विजेताओं को मिलेगा सम्मान

राजस्थान में अब खेल अधिकारी कहलाएंगे डीवाईएसपीओ:खेल सचिव बोले- राष्ट्रीय पदक विजेताओं को मिलेगा सम्मान

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की बैठक मंगलवार को खेल विभाग के सचिव और परिषद के अध्यक्ष नीरज कुमार पवन की अध्यक्षता में आयोजित की है। बैठक में खेल अधिकारियों का पदनाम बदलकर डिस्ट्रिक्ट यूथ एंड स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑफिसर (डीवाईएसपीओ) कर दिया गया। पहले यह अधिकारी मुख्यालय और जिलों में खेल अधिकारी के रूप में काम कर रहे थे।

नीरज कुमार पवन ने बताया कि खेलों बढ़ावा देने वाली गैर सरकारी संस्थाओं को राजस्थान खेल प्रोत्साहन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक हुए राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले राजस्थान के खिलाड़ियों को भी जल्द ही सम्मानित किया जाएगा।

इसके साथ ही बैठक में राजस्थान खेल अधिनियम – 2005 की सख्ती से पालना करने पर जोर दिया और राज्य खेल संघों की गतिविधियों पर चर्चा की गई।

बैठक में उप शासन सचिव अनिता मीणा, क्रीड़ा परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया, वित्तीय सलाहकार महावीर मीणा, वरिष्ठ लेखाधिकारी नीलम राठौड़ समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार