Poola Jada
Home » राजस्थान » झुंझुनूं में दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी में लूट का प्रयास:हथियार लेकर तीन बदमाश अंदर घुसे; अकाउंट ऑफिसर को बंधक बनाया

झुंझुनूं में दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी में लूट का प्रयास:हथियार लेकर तीन बदमाश अंदर घुसे; अकाउंट ऑफिसर को बंधक बनाया

झुंझुनूं शहर में दिनदहाड़े एक फाइनेंस कंपनी में लूट का प्रयास किया गया। पिस्तौल लेकर घुसे तीन बदमाशों ने अकाउंट ऑफिसर को बंधक बनाया। इसके बाद उसकी चांदी की चेन और बाइक लूटकर फरार हो गए।

मामला 25 मार्च को सुबह करीब 9:30 बजे एनएमटी कॉलेज के पास ​स्थित भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड का है। हालांकि इसका सीसीटीवी अब सामने आया है। इस सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि पिस्तौल हाथ में लिया बदमाश टेबल पर बैठ अकाउंट ऑफिसर अमित भार्गव को धमका रहे है। इधर, घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।

हाथ में पिस्तौल लेकर अकाउंट ऑफिसर को धमकाता बदमाश।
हाथ में पिस्तौल लेकर अकाउंट ऑफिसर को धमकाता बदमाश।

अकाउंट ऑफिसर पर तानी पिस्तौल

इस घटना के दौरान फाइनेंस कंपनी में अकाउंट ऑफिसर अमित भार्गव मौजूद थे। बाकी कर्मचारी मार्च क्लोजिंग की रिकवरी के लिए फिल्ड में थे। इसी दौरान तीन बदमाश ऑफिस में आए और अमित पर पिस्तौल तानकर सेफ की चाबी मांगी।

जब अमित ने बताया कि चाबी ब्रांच मैनेजर के पास है और वे फिल्ड में है तो उन्होंने ऑफिस खंगाला। इसके बाद उन्होंने अमित के गले से चांदी की चेन छीन और मोबाइल छिन लिया। इसके बाद मारपीट कर एक कमरे में बंद कर दिया। बदमाशों ने अमित का फोन फ्लाइट मोड पर रख उसे अलमारी में रख दिया और उनकी बाइक लेकर फरार हो गए।

वारदात के बाद फाइनेंस ऑफिस से बाहर आते बदमाश।
वारदात के बाद फाइनेंस ऑफिस से बाहर आते बदमाश।

सीसीटीवी फुटेज से हुआ बड़ा खुलासा

घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने ऑफिस और मुख्य सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज खंगालने पर पता चला कि बदमाशों ने वारदात से पहले पूरी रैकी की थी। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार एक युवक पहले ऑफिस में आया और कर्मचारियों से पूछताछ की कि बीएम सर कब आएंगे। जब अमित ने बताया कि वे 11 बजे आएंगे तो युवक वहां से चला गया। इसके ठीक 15 मिनट बाद यानी 9:06 बजे तीनों बदमाश अंदर घुसे और लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने सेफ का लॉक तोड़ने की भी कोशिश की, लेकिन चाबी नहीं मिलने के कारण उसमें रखे 3.43 लाख रुपए बच गए।

घटना के 10 मिनट बाद हुआ खुलासा लूट के करीब 10 मिनट बाद जब ऑफिस में काम करने वाली कुक मीरा वहां पहुंची तो उसने देखा कि दरवाजा खुला हुआ था। जब उसने अंदर आवाज लगाई तो अमित भार्गव ने किसी तरह बाहर आकर उसे दरवाजा खोलने को कहा। इसके बाद अमित ने तुरंत बीएम गोविंद सिंह राठौड़ और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इस वारदात के बाद झुंझुनूं जिले में बढ़ते अपराधों और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठने लगे हैं। शहर के व्यापारियों और आम नागरिकों में भय का माहौल है।

तीनों बदमाश अकाउंट ऑफिसर अमित की बाइक लेकर फरार हो गए थे।
तीनों बदमाश अकाउंट ऑफिसर अमित की बाइक लेकर फरार हो गए थे।

बदमाशों की तलाश जारी, पुलिस के हाथ खाली

इस मामले में कोतवाल हरजिंद्र सिंह ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी अमित भार्गव की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। इस घटना के बाद झुंझुनूं शहर के व्यापारी और स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि सीसीटीवी में बदमाश साफ दिख रहे हैं, तो पुलिस को उन्हें पकड़ने में इतनी देरी क्यों हो रही है। इसके अलावा, व्यापारियों ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। शहर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने और गश्त बढ़ाने की मांग भी की जा रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार