खेतड़ी के बबाई में पुलिस ने चेक चोरी कर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से 9.95 लाख रुपए निकाल लिए थे।
पीड़ित सुभाषचंद्र ने 5 फरवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बबाई शाखा में खाता है। उनकी चेक बुक अलमारी से चोरी हो गई थी। आरोपियों ने चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर अलग-अलग दिनों में पैसे निकाले। मामला तब सामने आया जब आरोपी 7वें चेक से 29 जनवरी को तीन लाख रुपए निकालने का प्रयास कर रहे थे। बैंक ने इसकी सूचना खाताधारक को दी। एसपी शरद चौधरी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में ढाणी जालपाला के विनोद सैनी, ढाणी जोशीवाली के सुमेर सैनी और पंकज सैनी उर्फ बुल्ली शामिल हैं। थानाधिकारी कैलाशचंद्र के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ जारी है। उनके द्वारा की गई अन्य वारदातें भी सामने आ सकती हैं।
गिरफ्तारी में थानाधिकारी कैलाशचंद्र, एएसआई बाबूलाल, कांस्टेबल गिरीराज और राजेश कुमार की टीम शामिल थी।






